1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 09 Apr 2024 05:14:00 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां जीरो माइल थाना क्षेत्र स्थित बाइपास धनुकी मोड़ के पास अचानक एक स्कूल बस में आग लग गयी। डी वाई पाटिल स्कूल की बस में लगी आग से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। बस के बोनट से धूंआ निकलने लगा।
बस से धूंआ निकलता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बस में सवार सभी बच्चों को बाहर निकाला। इस घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है।
स्कूल की छुट्टी होने के बाद यह स्कूल बस बच्चों को उनके घर ले जाया जा रहा था। तभी जीरो माइल से आगे सोनाली पेट्रोल पंप के पास यह घटना हुई। बस में आग लगने का कारण क्या था इसका पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बस में कुल 20 बच्चे सवार थे। सभी को स्थानीय लोगों की मदद से बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और सभी बच्चों के गार्जियन और स्कूल प्रबंधन को इस घटना की सूचना दे दी गयी है।
