ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

पटना में भीषण डकैती, हाथ-पैर बांधकर बुजुर्ग दंपति को पीटा; लाखों रुपये और गहने लूटे

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 03 Apr 2024 09:13:24 AM IST

पटना में भीषण डकैती, हाथ-पैर बांधकर बुजुर्ग दंपति को पीटा; लाखों रुपये और गहने लूटे

- फ़ोटो

PATNA : बिहार की एनडीए सरकार में भी अपराधी बेलगाम हो गये हैं और एक के बाद एक क्राइम की वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ऐसा लगता है कि अपराधियों में पुलिस का डर खत्म हो गया है। राजधानी पटना में इस बार अपराधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। पटना में मंगलवार रात एक बुजुर्ग दंपति से लुटेरों ने जमकर लूटपाट की।


यहां पंजाब नैशनल बैंक के रिटायर्ड अधिकारी 68 वर्षीय बीएन सहाय और उनकी पत्नी रीना सहाय को बंधक बनाकर अपराधियों ने भीषण डकैती की। इतना ही नहीं विरोध करने पर डकैतों ने बीएन सहाय को बुरी तरह पीट दिया। उन पर चाकू और पिस्टल के बट से हमले किए गए, जिससे वे जख्मी हो गए। लुटेरे बुजुर्ग दंपति के घर करीब दो घंटे तक डकैती करते रहे और लाखों के गहने एवं रुपये लेकर फरार हो गए।


बताया जा रहा है कि, कंकड़बाग थाना इलाके के 114 हाउसिंग कॉलोनी में डकैत रात के करीब आठ बजे ही रिटायर्ड बैंक मैनेजर के घर में घुस गए। दो घंटे तक अपराधी उनके घर में रहे और दंपति को बंधक बनाकर रखा। रात करीब दस बजे अपराधी दंपति के घर से बाहर निकले। तब जाकर उन्होंने अपने रिश्तेदारों एवं कंकड़बाग थाने की पुलिस को मामले की जानकारी दी।


वहीं, पीड़ित की परिजन एवं बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अनीता सिन्हा ने बताया कि रात के वक्त दंपति अपने घर में ही टीवी देख रहे थे। उसी समय चार की संख्या में अपराधी घर में घुस गए। लुटेरों ने सबसे पहले टीवी की आवाज तेज कर दी ताकि उनकी आवाज बाहर किसी को सुनाई न दे। इसके बाद उन्होंने दंपति से नकद रुपये और जेवरात निकालने को कहा। 


उधर, जब रिटायर्ड बैंक अधिकारी ने अपराधियों का विरोध किया तो उन्होंने उनके हाथ-पैर और मुंह बांध दिए और जमकर पिटाई की। खून से लथपथ बीएन सहाय जमीन पर गिर गए। इसके बाद उनके घर के सारे सामान डकैत अपने साथ ले गए। परिजन के पहुंचने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पीड़ित को हाथ और सिर में गंभीर चोट आई है। हाथ में उन्हें कई टांके लगे हैं। कंकड़बाग थानेदार नीरज ठाकुर ने बताया कि पुलिस इस घटना की छानबीन करने में जुटी हुई है।