पटना में बेकाबू कार ने करीब 10 लोगों को रौंदा, भाई-बहन की मौके पर मौत, हादसे में 8 लोग घायल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 05 Jul 2024 11:39:26 AM IST

पटना में बेकाबू कार ने करीब 10 लोगों को रौंदा, भाई-बहन की मौके पर मौत, हादसे में 8 लोग घायल

- फ़ोटो

PATNA: बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां बेकाबू कार ने करीब 10 लोगों को रौंद डाला। 100 की स्पीड से आ रही कार ने पहले डिवाइडर में टक्कर मारी और उसके बाद भागने के दौरान कई लोगों को रौंद डाला। इस घटना में बाइक सवार भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आठ लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं।


दरअसल, यह हादसा पटना-गया फोरलेन पर बिहटा सरमेरा चौराहे पर हुआ है। तेज रफ्तार कार ने पहले डिवाइडर में टक्कर मारी और उसके बाद बाइक सवार भाई बहन को रौंद डाला। इसके बाद भागने के दौरान कार चालक ने अन्य लोगों को रौंद दिया। हादसे के बाद कार पलट गई, जिससे कार में सवार तीन महिलाएं भी घायल हो गईँ।


बताया जा रहा है कि कार पटना से गया की तरफ जा रही थी। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा भी देखा जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।