पटना में कांग्रेस जिलाध्यक्ष की दबंगई: युवक को बेरहमी से पीटा, नाराज परिजनों ने घर पर बोल दिया हमला; गाड़ियों में की जमकर तोड़फोड़

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 22 Sep 2024 12:55:11 PM IST

पटना में कांग्रेस जिलाध्यक्ष की दबंगई: युवक को बेरहमी से पीटा, नाराज परिजनों ने घर पर बोल दिया हमला; गाड़ियों में की जमकर तोड़फोड़

- फ़ोटो

PATNA: पटना में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की दबंगई सामने आई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष शशि रंजन द्वारा एक युवक की पिटाई से नाराज युवक के परिजनों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष के घर पर हमला बोल दिया और दोनों पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान हमलावरों ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। देर रात तक हाई वोल्टेड ड्रामा चलता रहा।


दीघा थाना क्षेत्र स्थित कांग्रेस जिलाध्यक्ष शशि रंजन के घर कुछ लोगों ने देर रात हमला बोल दिया और गाड़ियों में तोड़फोड़ की। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस का कहना है कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष शशि रंजन ने एक लड़के की पिटाई कर दी थी। जिसके बाद लड़के के घरवालो ने शशि रंजन के घर हर हमला बोल दिया और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।


दरअसल, शनिवार की शाम करीब आठ बजे कांग्रेस जिलाध्यक्ष शशि रंजन ने एक युवक की पिटाई कर दी थी। पिटाई से नाराज युवक के परिजनों और उनके सहयोगियों ने शशि रंजन के घर पर हमला बोल दिया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है।