1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 04 Apr 2024 03:34:12 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की की वारदातें लगातार सामने आ रही है। इसी कड़ी में ताजा मामला राजधानी पटना का है। जहां एक गैस वेंडर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पटना में गुरुवार को बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े गैस वेंडर की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना कंकड़बाग इलाके की है। जहां गोली लगने से गैस वेंडर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रंजीत राम (40 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। इसके साथ ही यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
वहीं, पुलिस टीम को हाथ आई सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि एक व्यक्ति गैस का ठेला खींच रहा है तो वहीं ठेला के पीछे-पीछे रंजीत भी चल रहा था। इसी दौरान पीछे से बाइक से दो बदमाश पहुंचे और गोली मारकर फरार हो गए। बताया गया है कि रंजीत सुबह गैस सिलेंडर बांटने के लिए निकला था। घटना के बाद इलाके के लोगों का कहना है कि जब गोली मारी गई तो उसकी आवाज बिल्कुल नहीं आई।
उधर, घटना की सूचना मिलते ही जांच के लिए सदर एएसपी स्वीटी सहरावत भी पहुंचीं। उन्होंने बताया कि सुबह 10 या 10.30 बजे के आसपास कंकड़बाग थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। एक गोली दिख रही है। पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कि रजीत राम को कुल कितनी गोली मारी गई है।