1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 25 Jul 2024 09:17:45 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रही है। जहां सगुना मोड़ के पास एक शोरूम में आग लागि है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल इस अगलगी की घटना को लेकर अधिक जानकारी इकट्ठा की जा रही है और मामले की जानकारी नजदीकी फायर स्टेशन और पुलिस स्टेशन दोनों को दे दी गई है।
बताया जा रहा है कि, सगुना मोड़ के पास एक गाड़ी के शोरुम में आग लगी है। आग की लपटें कई मकानों को आगोश में ले लिया है। शोरुम की बिल्डिंग धू धूकर कर जल रही है। वहीं पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची हुई है। आग पर काबू पाने की कवायद जारी है। फिलहाल इस घटना के पीछे की वजह क्या है और इतना का नुकसान हुआ है उसकी जानकारी सामने नहीं आई है।