1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 19 May 2024 03:21:03 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना में दुष्कर्म का सनसीखेज मामला सामने आया है। नौकरी दिलाने के नाम पर बदमाशों ने पहले झांसा देकर मां-बेटी को अपने पास बुलाया और बाद में मां के सामने ही स्कॉर्पियो में बेटी के साथ दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी दोनों मां-बेटी को बेहोशी की हालत में फेंककर फरार हो गए। घटना नौबतपुर थानाक्षेत्र के शेखपुरा बांध के पास की है।
जानकारी के मुताबिक नौबतपुर की रहने वाली मां-बेटी को नौकरी दिलाने के नाम पर बदमाशों ने झांसा देकर पटना के कंकड़बाग बुलाया। दोनों जब कंकड़बाग पहुंची तो उन्हें बदमाशों ने डुमरी आने को कहा। जिसके बाद दोनों मां-बेटी डुमरी पहुंची। वहां मौजूद बदमाशों ने दोनों मां-बेटी को एक सुनसान जगह पर ले गए और उनके साथ छेड़छाड़ करने लगे।
महिला ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसके सामने ही स्कॉर्पियों के भीतर उसकी बेटी के साथ रेप किया। दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशो ने दोनों मां-बेटी को बुरी तरह से पीटा और बेहोशी की हालत में दोनों को शेखपुरा बांध के पास फेंककर फरार हो गए। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मां-बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।