Bihar Crime News: अवैध हथियारों के खिलाफ बिहार STF का बड़ा एक्शन, पांच गिरफ्तार; भारी मात्रा में हथियार बरामद Bihar Crime News: अवैध हथियारों के खिलाफ बिहार STF का बड़ा एक्शन, पांच गिरफ्तार; भारी मात्रा में हथियार बरामद Bihar News: नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रहा NDA, JDU महासचिव ने कर दिया बड़ा दावा Indian Economy: देश की आम जनता को बड़ी राहत, 10 साल के निचले स्तर पर पहुंचा भारत में महंगाई दर Indian Economy: देश की आम जनता को बड़ी राहत, 10 साल के निचले स्तर पर पहुंचा भारत में महंगाई दर गुजरात में बड़ा हादसा: केमिकल कंपनी का बॉयलर फटने से 3 की मौत, 24 घायल रोहित शर्मा खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी, विराट कोहली की उपलब्धता पर सस्पेंस, बीसीसीआई ने दिया सख्त संदेश Bihar Election 2025: ‘मैं महुआ सीट जीत रहा हूं, हम जश्न नहीं काम की तैयारी करते हैं’, तेज प्रताप यादव का दावा Bihar Election 2025: ‘मैं महुआ सीट जीत रहा हूं, हम जश्न नहीं काम की तैयारी करते हैं’, तेज प्रताप यादव का दावा Indian Railway : भारतीय रेलवे ने बदले बच्चों की टिकट बुकिंग के नियम, अब जानिए 5 साल से कम उम्र के बच्चे कैसे करेंगे फ्री यात्रा
1st Bihar Published by: Updated Sat, 05 Feb 2022 08:11:53 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : शुक्रवार की देर शाम बिहटा थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के काली घाट के पास पटना-आरा मुख्य मार्ग NH 30 पे तेज रफ्तार का कहर दिखने को मिला. वही एक तेज रफ्तार बोलेरो को बचाने के क्रम में दो ट्रक की जोरदार आमने सामने से टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये। इस घटना में एक ट्रक चालक की दबकर मौत हो गई। जबकि दूसरे ट्रक के उप चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
बोलेरो भी क्षतिग्रस्त होने से उसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से क्षतिग्रस्त ट्रक से घायल उप चालक को अस्पताल भेजा गया। तो दूसरी ओर दूसरे ट्रक के मृतक चालक के शव को लगभग दो घंटे की कड़ी मेहनत से बाहर निकाला गया। वहीं मृतक ट्रक चालक की पहचान बक्सर जिला का नया बाजार निवासी उमा यादव का 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है। दूसरे घायल की पहचान भोजपुर जिले के बिहियां गांव निवासी कपिलदेव साव का पुत्र उप चालक मिथलेश कुमार के रूप में की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार 12 चक्का ट्रक गेंहू लोड कर आरा से पटना की और जा रही थीं। वहीं पटना से माल लोड कर बिहटा के रास्ते होते हुये आरा जाने वाली 6 चक्का ट्रक जा रही थी. इसी क्रम में बिहटा से आरा जा रही एक बोलेरो ने 12 चक्के वाले ट्रक के सामने आ गई जो चकमा में आकर 12 चक्का ट्रक ने बोलेरो को मारते हुये 6 चक्के ट्रक में आमने सामने टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में 6 चक्का ट्रक की चालक की दबकर घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी और दूसरे ट्रक के उप चालक गंभीर रूप से जख्मी होकर ट्रक में फंस गया। वहीं मौके का फायदा उठाकर 12 चक्का ट्रक का चालक और बोलेरो पर सभी सवार गाड़ी को छोड़ फरार हो गये।
इस घटना की पुष्टि करते हुए बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि तीन वाहनों की टक्कर में एक ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ट्रक का उप चालक घायल है जिसका इलाज चल रहा है। फिलहाल फरार बोलेरो चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है। तीनों वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है। वहीं मृतक ट्रक चालक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।