1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 25 Nov 2024 05:51:45 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में पैक्स के प्रथम चरण का चुनाव मंगलवार 26 NOV. को होगा। पहले चरण में 1608 पैक्सों के लिए वोटिंग होगी। सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है। मतदान के ठीक अगले दिन 27 नवंबर को पहले चरण के वोटों की गिनती होगी।
पटना में भी पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। पटना में पहले चरण में 8 प्रखंड के 63 पैक्सों में वोट डाले जाएंगे। जिसके लिए 174 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में वोटिंग होगी। प्रत्येक तीन बूथ पर एक PCCP, प्रत्येक 8 बूथ पर सेक्टर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। हर प्रखंड में एक-एक काउंटिंग सेंटर और वज्रगृह बनाया गया है।
पटना में पहले चरण का मतदान दानापुर, पटना सदर, दुल्हिन बाजार, नौबतपुर, पुनपुन, फुलवारी शरीफ, पालीगंज और मसौढ़ी के 63 पैक्सों में होगी। 14 पैक्सों में निर्विरोध निर्वाचन और एक में कोरम के अभाव में निर्वाचन स्थगित किया गया है। बता दें कि पटना में कुल 223 पैक्स हैं। जहां 3 चरणों में वोटिंग होगी। पहला चरण 26 नवंबर, दूसरा चरण 29 नवंबर और तीसरे चरण की वोटिंग 3 दिसंबर को होगी।