BPSC पेपर लीक मामला: DSP रंजीत रजक को मिली बड़ी राहत मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में एल्युमिनी मीट का आयोजन, पूर्व छात्रों ने छात्र जीवन को किया याद Bihar Crime News: पत्नी को चूहे मारने वाली दवा खिला मारना चाहता था शख्स, पिछले 4 साल से दूसरी महिला के साथ हैं नाजायज संबंध नीतीश कुमार बिहार में नागरिक आजादी के प्रतीक, आज भी राजद नेताओं- कार्यकर्ताओं के संस्कार में रत्ती भर भी बदलाव नहीं आया- JDU Bihar Teacher News: बांका में दो शिक्षिकाओं की फर्जी हाजिरी का खुलासा, जिले से बाहर रहकर बनाती थी अटेंडेंस Bihar News: बिहार में मखाना किसानों के लिए बड़ी सौगात, सरकार देगी सीधा ऋण; जानिए... Sudha milk price hike : सुधा दूध हुआ महंगा: 22 मई से बढ़े दाम, जानें नई कीमतें CHAPRA: प्रशांत किशोर की पहल का असर: जेपी के पैतृक घर में बहाल हुई बिजली और शुरू हुई पानी की आपूर्ति Bihar News: आरा में आवारा कुत्ते का 2 मासूमों पर हमला, बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर हालत में PMCH रेफर Yashwant Sinha : यशवंत सिन्हा ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए लगाये गंभीर आरोप...पहलगाम आतंकी हमले पर उठाये सवाल ?
1st Bihar Published by: Updated Fri, 06 Aug 2021 11:12:46 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह आज पहली बार पटना पहुंच रहे हैं. ललन सिंह के स्वागत के बहाने जनता दल यूनाइटेड आज राजधानी पटना में अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहा है. लेकिन पटना पहुंचने से पहले जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने यह साफ कर दिया है कि उनके एजेंडे में अभी भी लालू परिवार और लालू-राबड़ी शासनकाल के दौरान बिहार में जंगलराज का एजेंडा सबसे ऊपर होगा. ललन सिंह लगातार लालू-राबड़ी शासनकाल की याद बिहार के लोगों को दिला रहे हैं जिससे यह तय हो गया है कि जंगलराज बनाम सुशासन के एजेंडे पर वह आगे की राजनीति करेंगे.
जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने गुरुवार को बिहार के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा था कि 18 से 25 साल के साथियों ने जब होश संभाला तो उन्हें बिहार में नीतीश कुमार का सुशासन देखने को मिला. साल 1990 से लेकर 2005 तक का वह दौर युवाओं ने नहीं देखा जो कभी जंगलराज कहा जाता था. ललन सिंह ने युवाओं से कहा था कि वह अपने आस-पड़ोस के बुजुर्गों और घर के लोगों से इन दिनों की घटनाओं के बारे में जानकारी लें.
आज एक बार फिर पटना पहुंचने से पहले ललन सिंह ने जंगलराज बनाम सुशासन के एजेंडे पर आगे बढ़ते हुए ट्वीट किया है ललन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है...उम्र में बड़े लोगों से जरा पूछिएगा कि शाम 6-7 बजे के बाद महिलाएं तो क्या पुरुष भी घर से बाहर निकलने की हिम्मत करते थे क्या ? बाज़ार में दुकानें बंद रहती थी, अपहरण उद्योग चलाने वाले मोटी रकम वसूलते थे. डर से लाखों लोग अपने दुकान-धंधा बेच कर बिहार से पलायन कर गये..! आज सुशासन है.
उम्र में बड़े लोगों से जरा पूछिएगा कि शाम 6-7 बजे के बाद महिलाएं तो क्या पुरुष भी घर से बाहर निकलने की हिम्मत करते थे क्या ? बाज़ार में दुकानें बंद रहती थी, अपहरण उद्योग चलाने वाले मोटी रकम वसूलते थे। डर से लाखों लोग अपने दुकान-धंधा बेच कर बिहार से पलायन कर गये..!
— Lalan Singh (Rajiv Ranjan) (@LalanSingh_1) August 6, 2021
आज सुशासन है। https://t.co/yyQpcomdQa
उधर ललन सिंह की चुनौती के सामने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी खड़े नजर आ रहे हैं. तेजस्वी यादव ने आज आरजेडी कार्यकर्ताओं और बिहार के लोगों से अपील करने वाला एक वीडियो शेयर करते हुए संघर्ष का ऐलान किया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में नाकामयाब सरकार से अपने हक के लिए लड़ाई जारी रहेगी. तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि... क़ामयाबी की राह पर आगे बढ़ना है तो इस नाकामयाब सरकार से अपने हक़ के लिए लड़ना है. हर जीवन का वंदन हो. हर जीवन के हक़ और अधिकार के लिए मरते दम तक हर लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे. करे के बा…लड़े के बा…जीते के बा
क़ामयाबी की राह पर आगे बढ़ना है तो इस नाकामयाब सरकार से अपने हक़ के लिए लड़ना है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 6, 2021
हर जीवन का वंदन हो। हर जीवन के हक़ और अधिकार के लिए मरते दम तक हर लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे।
करे के बा…लड़े के बा…जीते के बा pic.twitter.com/sYH03AwG4s
ललन सिंह के पटना पहुंचने से पहले ही बिहार की सियासत गर्मा चुकी है. अब सबको इंतजार उस वक्त का है जब पटना पहुंचने के बाद ललन सिंह पार्टी कार्यालय में पहली बार जेडीयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. बिहार में भविष्य के लिए राजनीतिक एजेंडा ललन सिंह ने स्पष्ट कर दिया है. ललन सिंह लालू परिवार के खिलाफ राजनीति में माहिर माने जाते हैं और एक बार फिर उन्होंने जेडीयू अध्यक्ष की कुर्सी संभालने के बाद अपने सबसे पसंदीदा पॉलिटिकल एजेंडे पर आगे बढ़ने का संकेत दे दिया है.