‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ के लिए PM मोदी की मुहिम, 2 अक्टूबर तक घरों को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने की अपील

1st Bihar Published by: 13 Updated Wed, 11 Sep 2019 01:13:17 PM IST

‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ के लिए PM मोदी की मुहिम, 2 अक्टूबर तक घरों को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने की अपील

- फ़ोटो

MATHURA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मथुरा से ‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ की मुहिम की शुरुआत की है. पीएम मोदी ने 2 अक्टूबर तक अपने घरों और ऑफिस को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने की देशवासियों से अपील की है. पीएम मोदी ने कहा कि 'आज के कार्यक्रम को प्लास्टिक के कचरे से मुक्ति के लिए शुरू किया गया है.' उन्होंने कहा कि प्लास्टिक से पशुओं, नदियों, झील, तालाब में रहने वाले प्राणियों को नुकसान होता है. इसलिए सिंगल यूज प्लास्टिक से छुटकारा पाना होगा. पीएम मोदी ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक को रिसायकल किया जाएगा, जो रिसायकल नहीं किया जाएगा उनका इस्तेमाल सड़क बनाने में किया जाएगा. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से कपड़ा और लूट का बैग इस्तेमाल करने की अपील की. उन्होंने कहा कि, 'जब आप अपने घर से बाहर जाएं तो सामान लेने के लिए साथ में झोला लेकर जाएं, सरकारी दफ्तरों में अब प्लास्टिक की बोतलों की बजाय मिट्टी के बर्तनों की व्यवस्था हो.' इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मथुरा के वेटनरी विश्वविद्यालय में पशु आरोग्य मेले की शुरुआत की. इसके साथ ही पशुओं में होने वाली अलग-अलग बीमारियों के टीकाकरण कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई. पीएम मोदी ने देश भर के लिए 40 मोबाइल पशु चिकित्सा वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया.