ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

‘PM बनने के लिए साथ छोड़ा लेकिन संयोजक भी नहीं बन पाए’ नीतीश की NDA में वापसी पर बोले आरसीपी

1st Bihar Published by: RAJKUMAR Updated Mon, 25 Sep 2023 04:37:34 PM IST

‘PM बनने के लिए साथ छोड़ा लेकिन संयोजक भी नहीं बन पाए’ नीतीश की NDA में वापसी पर बोले आरसीपी

- फ़ोटो

NALANDA: बिहार की सियासत में पिछले कुछ दिनों से यह कयास लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी मारेंगे और एनडीए में शामिल हो जाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने की अटकलों के बीच आरसीपी सिंह ने तीखा हमला बोला है। आरसीपी सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार की विश्वसनीयता पूरी खत्म हो चुकी है और उनकी साख समाप्त हो गई है। प्रधानमंत्री बनने के लिए एनडीए का साथ छोड़ा था लेकिन कन्वेनर भी नहीं बन पाए।


जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने नीतीश की एनडीए में वापसी के अटकलों पर कहा है कि कोई किसी को अपने साथ तब लेता है वह उसके लिए एसेट होता है लेकिन नीतीश कुमार तो पूरी तरह से लैबविटी हैं। बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को एनडीए के नेता के तौर पर वोट दिया था लेकिन एनडीए के साथ नीतीश कुमार ने किस तरीके का व्यवहार किया था और किस प्रकार की भाषा का उपयोग करते हैं। उनको एनडीए के मान सम्मान की कोई चिंता नहीं होती है।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के चक्कर में नीतीश ने पाला बदल लिया। बिहार की जनता के जनादेश का अपमान करते हुए उन्होंने इस तरह का काम किया। विपक्षी गठबंधन की तीन बैठकें हो गई लेकिन प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनना तो दूर आजतक नीतीश कुमार कन्वेनर तक नहीं बन पाए। अब वहां कुछ नहीं बचा है। विपक्षी गठबंधन के लोग सिर्फ अपना अपना खेल खेल रहे हैं। अगर वे अपना खेल खेलेंगे तो बिहार का नाश तो होगा ही। 26 दलों में 26 पीएम पद के उम्मीदवार हैं।


आरसीपी ने कहा कि नीतीश कुमार के आसपास जो लोग हमेशा मौजूद होते हैं वे उनके ऊपर दबाव बनाते हैं। संगठन और गठबंधन के लोग मुख्यमंत्री के ऊपर दबाव बनाते हैं। एनडीए नीतीश कुमार के दबाव में क्यों आएगा। यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए की जो स्थिति थी उससे भी अधिक वोट और सीटें मिलेंगी और प्रधानमंत्री पहले से अधिक ताकतवर हो जाएंगे।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का व्यवहार और आचरण लोगों के बीच कैसा है। नीतीश कुमार के कारण बिहार के लोग मजाक के पात्र बनकर रह गए हैं। किसी भी मुख्यमंत्री का पद गरिमा का पद होता है। बिहार की जनता का ध्यान भटकाने के लिए नीतीश कुमार कुछ न कुछ करते रहते हैं। बिहार में न तो विकास की चर्चा हो रही है और ना ही रोजगार और निवेश की ही चर्चा हो रही है। सिर्फ एक ही चर्चा हो रही है कि नीतीश कुमार एनडीए में जा रहे हैं या नहीं जा रहे हैं। बिहार के लोगों को असल मुद्दों से भटकाने की कोशिश हो रही है।


वहीं पटना में महादलित महिला को निर्वस्त्र कर पिटाई किए जाने पर आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है। नीतीश कुमार का जो यूएसबी था कानून का राज वह समाप्त हो चुका है। पहले अपराधी कानून से डरते थे लेकिन अब बिहार के सज्जन लोग अपराधियों से डर रहे हैं। आरसीपी सिंह ने कहा कि चिंता करने की बात नहीं है अब यह कुछ महीनों तक की ही बात है। आगे का जो समय है वह बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए का है और एक बार फिर बिहार जहां था वहां पहुंचेगा।