1st Bihar Published by: 13 Updated Sun, 08 Sep 2019 03:24:08 PM IST
- फ़ोटो
DESK: इसरो में चंद्रयान-2 की लैंडिंग देखने पहुंचे प्रधानमंत्री से एक बच्चे ने मजेदार सवाल पूछा-“मैं राष्ट्रपति कैसे बन सकता हूं.” बच्चे के सवाल से चौंके नरेंद्र मोदी ने कहा-राष्ट्रपति क्यों, प्रधानमंत्री क्यों नहीं बनना चाहते. इसरो में बच्चों से मिलने पहुंचे थे प्रधानमंत्री मिशन चंद्रयान-2 की विफलता के बाद प्रधानमंत्री उन 60 बच्चों से मिलने पहुंचे जो लैंडिंग को देखने के लिए इसरो पहुंचे थे. इन बच्चों को देश भर से इसरो लाया गया था. इसके अलावा भूटान के छात्र-छात्रा भी इसरो में पहुंचे थे. प्रधानमंत्री ने बच्चों के साथ कुछ वक्त बिताया. सबसे पहले उन्होंने भूटान के बच्चों से मुलाकात की और उनसे बात की. इसके बाद देश भर से आये बच्चों ने प्रधानमंत्री से सवाल पूछना शुरू कर दिया. बच्चे ने पूछा-राष्ट्रपति कैसे बन सकता हूं देश भर से आये बच्चों में से कई ने प्रधानमंत्री से कई सवाल पूछे. एक बच्चे के सवाल से प्रधानमंत्री भी चौंक गये. बच्चे ने पूछा-मैं राष्ट्रपति कैसै बन सकता हूं. प्रधानमंत्री पहले तो चौंके फिर कहा-राष्ट्रपति हीं क्यों, प्रधानमंत्री क्यों नहीं बनना चाहते. एक छात्रा ने प्रधानमंत्री से जीवन में सफलता का मंत्र जानना चाहा. प्रधानमंत्री ने कहा कि कभी जिंदगी में इसका हिसाब मत रखो कि जीवन में क्या खोया. हमेशा इसका ध्यान रखना चाहिये कि क्या पाया. इससे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी.