ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

'मोदी और BJP तो क्या खुद बाबा साहेब भी संविधान नहीं बदल सकते' ; पीएम मोदी का लालू पर पलटवार, RJD को बताया जंगलराज का सबसे बड़ा चेहरा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 16 Apr 2024 12:26:33 PM IST

'मोदी और BJP तो क्या खुद बाबा साहेब भी संविधान नहीं बदल सकते' ; पीएम मोदी का लालू पर पलटवार, RJD को बताया जंगलराज का सबसे बड़ा चेहरा

- फ़ोटो

GAYA : पीएम मोदी ने लालू-तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज का सबसे बड़ा चेहरा आरजेडी है। बिहार में भ्रष्टाचार का दूसरा नाम आरजेडी है। बिहार की बर्बादी की सबसे बड़ा गुनाहगार आरजेडी है। चारा घोटाला के नाम पर वोट मांगने वालों पर अदालत ने अपनी मुहर लगा दी है कि उसने चारा चोरी की है और गरीबों को लूटा है। 


पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी ने बिहार को केवल दो ही चीजें दी हैं। एक जंगलराज और दूसरा भ्रष्टाचार है। इन्ही का दौर था जब बिहार में अपहरण और फिरौती एक उद्योग बन गया था। हमारी बहन-बेटियां घर से बाहर नहीं निकल पाती थीं। गया जैसे इलाके नक्सली हिंसा की आग में जलते रहते थे। बुद्ध की धरती पर नक्सली गोलियां चलाते थे। ऐसी हालत करके छोड़ दी थी उन्होंने बिहार की।


प्रधानमंत्री ने कहा कि आरजेडी ने बिहार के कितने ही परिवारों को बिहार छोड़कर पलायन को मजबूर कर दिया था। आज लूट का वही खेल ये लोग देश के साथ खेलना चाहते हैं। जब भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करता हूं तो ये लोग मोदी के खिलाफ लामबंदी करते हैं। मैं कहता हूं कि भ्रष्टाचार हटाओ तो यह कहते हैं कि भ्रष्टाचारी बचाओ। इन्हें लगता है कि बिहार के युवा इनकी बातों में आ जाएंगे लेकिन बिहार के स्मार्ट युवा कभी भी जंगलराज वालों के साथ नहीं जाएंगे।


पीएम मोदी ने कहा कि लालटेन से कभी मोबाइल चार्ज हो सकता है क्या? यह लालटेन के जमाने वाले लोग आपको आधुनिक युग में नहीं जाने देना चाहते हैं। आरजेडी का राज होता तो आपके मोबाइल की बैट्री भी चार्ज नहीं हो पाती। पूरी दुनिया में आज अस्थिरता का दौर है। ऐसे में देश को मजबूत और बड़े फैसले लेने वाली सरकार की जरुरत है। 


पीएम मोदी ने लालू पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग संविधान को राजनीतिक हथियार के तौर पर उपयोग करना चाहते हैं वे कान खोलकर सुन लें, पिछले तीन दशक से आपने लोगों को डराए रखने के लिए भांति-भांति की कथाएं प्रचलित की हैं। कभी कहते थे कि आरएसएस और बीजेपी आएगी तो देश जल जाएगा, बच नहीं पाएगा। लेकिन पिछले तीस सालों से अनेक राज्यों में हम सरकार चला रहे हैं। अटल जी के समय से देश की सत्ता में आते जाते रहे हैं लेकिन इस देश को सबसे ज्यादा शांति का समय हमारे ही कालखंड में मिला है। 


उन्होंने कहा कि यह लोग कभी कहा करते थे कि अगर आरएसएस-बीजेपी वाला आए तो अल्पसंख्यकों को देश छोड़कर भागना पड़ेगा। लेकिन आज भी वे आन, बान और शान के साथ सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेकर विकास कर रहे हैं। हमलोगों के बारे में क्या-क्या कहते थे लेकिन हमने दिखा दिया कि चंद्रयान को लेकर जाने की ताकत किसमें है। 


प्रधानमंत्री ने कहा कि ये लोग पिछले 25-30 साल से एक पुराना रिकॉर्ड घूमा रहे हैं कि जब भी बीजेपी आगे बढ़ती है तो संविधान का राजनीतिक शस्त्र की तरह उपयोग करती है। झूठ फैलाते हैं कि ये संविधान बदल देंगे। लेकिन लिखकर रख लीजिए मोदी और बीजेपी तो क्या स्वयं बाबा साहेब अंबेडकर भी इस संविधान को नहीं बदल सकते।