1st Bihar Published by: Updated Fri, 21 Aug 2020 11:57:53 AM IST
- फ़ोटो
DESK : भारतीय क्रिकेट के पूर्व ऑलराउंडर और शानदार फील्डर माने जाने वाले सुरेश रैना को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिख कर नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी है. महेंद्र सिंह धोनी के अंतररास्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा के तुरंत बाद रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सब को चौंका दिया था.
प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए उन्हें धन्वाद कहा, साथ ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर का बेहतरीन फील्डर भी बताया. प्रधानमंत्री ने रैना को उनकी नई पारी के लिए शुभकामनाएं भी दी.
रैना ने ट्विटर पर यह पत्र शेयर किया और लिखा, 'जब हम खेलते हैं तब अपना खून-पसीना बहाते हैं. फैंस के प्यार से बढ़कर और कोई तारीफ नहीं होती. यह तारीफ और खास बन जाती है जब यह देश के प्रधानमंत्री की ओर से मिले. धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी आपके शब्दों और शुभकामनाओं के लिए. जय हिंद'