ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

PM मोदी से तेजस्वी ने फिर पूछे तीखे सवाल : कहा- 39 MP देने वाले बिहार को फूटी कौड़ी नहीं और गुजरात को....

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 05 May 2024 07:36:37 AM IST

PM मोदी से तेजस्वी ने फिर पूछे तीखे सवाल : कहा- 39 MP देने वाले बिहार को फूटी कौड़ी नहीं और गुजरात को....

- फ़ोटो

PATNA : दरभंगा में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 35 मिनट के संबोधन में आरजेडी पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि जैसे दिल्ली में एक शहजादे हैं, वैसे ही एक शहजादे पटना में भी हैं। उन्होंने पूरे देश को और बिहार को अपनी जागीर समझ रखा है। दोनों के रिपोर्ट कार्ड भी एक जैसे हैं। इनके रिपोर्ट कार्ड में घोटालों और बेलगाम कानून-व्यवस्था के सिवा और कुछ नहीं है। जिस पर अब तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है और उनसे कई सवाल पूछे हैं। तेजस्वी ने मोदी से 10 साल के काम का हिसाब मांगा है। साथ ही बिहार के साथ भेदभाव के आरोप भी लगाए हैं। 


राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर पूछा है कि मोदी जी, आप अपने 𝟏𝟎 वर्षों का हिसाब क्यों नहीं दे रहे है? वर्ष 𝟐𝟎𝟏𝟗 में बिहार ने आपको 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 सांसद दिए लेकिन आपने बिहार को क्या दिया? 𝟐𝟔 सांसद देने वाले गुजरात को विगत 𝟓 वर्षों में मोदी जी ने देश के लाखों करोड़ रुपए दिए लेकिन बिहार को एक फूटी कौड़ी भी नहीं दी। यह आरोप तो नीतीश सरकार ने निरंतर मोदी सरकार पर लगाये हैं। लोग पूछ रहे हैं कि लगातार 𝟏𝟎 वर्ष से जीत रहे 𝐍𝐃𝐀 के सांसद पूरे कार्यकाल क्षेत्र से गायब क्यों रहे। मोदी जी आप इतना झूठ क्यों बोलते है?


मालूम हो कि इससे पहले भी पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमलावार रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर बोलने को तैयार नहीं हैं। प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर 50 दिन के अंदर महंगाई कम नहीं होगी तो वह लोगों का हर आदेश मानने को तैयार होंगे। 10 साल बीत जाने के बाद भी आज भाजपा झूठे वादों के साथ लोगों को बरगलाने का काम कर रही है।


तेजस्वी ने लोगों को पीएम मोदी के पुराने भाषण की रिकार्डिंग सुनाते हुए कई सवाल पूछे हैं। तेजस्वी शनिवार को अररिया के नरपतगंज, सुपौल के राघोपुर और मधेपुरा के घैलाढ़ में इंडी महागठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही। तेजस्वी के पैर में चोट के कारण उन्होंने बैठकर ही लोगों को संबोधित किया। हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद गाड़ी में बैठकर सभास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मधेपुरा लालू प्रसाद की कर्मभूमि रही है। लालू ने मधेपुरा में रेल कारखाना देने का काम किया है। उसके बाद से मधेपुरा में सूई बनाने का कारखाना भी नहीं लगा।