पीएम मोदी के लिए बैंकॉक से इम्पोर्ट की जा रही गालियां, कौन कर रहा यह काम?

1st Bihar Published by: Updated Tue, 15 Oct 2019 02:14:42 PM IST

पीएम मोदी के लिए बैंकॉक से इम्पोर्ट की जा रही गालियां, कौन कर रहा यह काम?

- फ़ोटो

CHANDIGARH : हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के नेताओं पर जोरदार हमला बोला है। पीएम मोदी ने कहा है कि उनके लिए बैंकॉक और थाईलैंड से गालियां इंपोर्ट की जा रही है। पीएम मोदी ने कहा है कि विदेश से गालियां इंपोर्ट करने वाले लोग कौन हैं जनता बखूबी जानती है। 


हरियाणा के चरखी दादरी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर जवाबी हमला बोला। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस उन्हें धारा 370 पर घेरने का प्रयास कर रही, लेकिन देश की जनता यह जानती है कि मौजूदा सरकार ने कितना बड़ा काम किया है। 


पीएम मोदी ने हरियाणा की जनता का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें हमेशा हरियाणा के लोगों ने प्यार दिया है और वह आगे भी यही उम्मीद करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने विरोधियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि भले ही वह उन्हें लाख गालियां देने लेकिन देश की पीठ में छुरा मत चलाएं।