1st Bihar Published by: 13 Updated Thu, 05 Sep 2019 09:37:37 AM IST
- फ़ोटो
DESK: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस दौरे का आज आखिरी दिन है. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सुबह व्लादिवोस्तोक में जापान के पीएम शिंजो आबे से मुलाकात की. इसके बाद पीएम मोदी मलेशिया के पीएम महातिर बिन मोहम्मद से भी मिले. मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया. दोनों देशों में तय हुआ है कि अब अधिकारी इस मसले पर लगातार संपर्क में रहेंगे. आपको बता दें कि भारत जाकिर नाइक को वापस लाने के लिए कई कोशिशें कर रहा है. व्लादिवोस्तोक में पीएम मोदी आज 5वें इस्टर्न इकोनोमिक फोरम में हिस्सा लेंगे. इस्टर्न इकोनोमिक फोरम के पीएम मोदी चीफ गेस्ट हैं. पीएम मोदी के अलावे जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद समेत और भी कई मेहमान इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-रूस बिजनेस फोरम में भी शामिल होंगे.