1st Bihar Published by: 7 Updated Wed, 14 Aug 2019 08:06:00 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बिहार में बढ़ते अपराध पर पुलिस लगातार नकेल कसने की कोशिश में जुटी हुई है. इसी कड़ी में बेगूसराय पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हथियार के साथ एक दर्जन से ज्यादा अपराधियों को धर दबोचा है. पुलिस ने से दर्जन से भी अधिक जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी देते हुए बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि अलग-अलग मामलों में 13 अपराधियों को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि तेघड़ा थाना इलाके के पिढौली में कांवरियों के साथ लूटपाट करने वाले अपराधियों को भी धर दबोचा है. पुलिस ने लूटी हुई बाइक भी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान सुमित कुमार, राजा कुमार और संजीत कुमार के रूप में की गई है. ये तीनों अपराधी तिगरा थाना इलाके के रहने वाले हैं. चकिया थाना इलाके के चकिया गांव में पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले कुख्यात अपराधी बिल्ला सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बिल्ला सिंह के पास से देसी कट्टा और कई कारतूस भी बरामद किया गया है. कई दिनों से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी गोरेलाल सिंह को नावकोठी थाना इलाके के पसारा से गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक देसी कट्टा दो मैगजीन, एक खोखा, एक कारतूस तथा मोबाइल बरामद किया गया है. इनके अलावा वारदात की साजिश रच रहे तीन अन्य अपराधियों को भी पुलिस ने खोदावंदपुर थाना इलाके से गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान विकास कुमार उर्फ बब्लू, सिकंदर कुमार दुर्गेश और छोटे लाल महतो के रूप में की गई है. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, एक ऑटोमेटिक पिस्टल, चार कारतूस, एक खोखा और मोबाइल भी बरामद किया है. बेगूसराय पुलिस की यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. बेगूसराय से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट