पटना पुलिस के हत्थे चढ़े दो मुन्ना भाई, नकली सर्टिफिकेट पर डेंटल कॉलेज में ले रहे थे एडमिशन

1st Bihar Published by: 7 Updated Tue, 02 Jul 2019 07:04:53 PM IST

पटना पुलिस के हत्थे चढ़े दो मुन्ना भाई, नकली सर्टिफिकेट पर डेंटल कॉलेज में ले रहे थे एडमिशन

- फ़ोटो

PATNA : पुलिस ने फर्जी तरीके से एडमिशन लेने जा रहे दो मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पटना के डेंटल कॉलेज में नकली प्रमाण पत्र देकर नाम लिखाने जा रहे दोनों छात्रों को पुलिस ने दबोच लिया है. दोनों के ऊपर मामला दर्ज कर पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है. आरोपित छात्र फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर डेंटल कॉलेज में एडमिशन लेने की कोशिश में लगे हुए थे. उत्तराखंड के रहने वाले मोहम्मद अहमद और वैशाली के बिदुपुर के रहने वाले आदित्य शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि ये दोनों इमरत खान की मदद से नामांकन कराने पहुंचे थे तभी फर्जी प्रमाण पत्र देखकर प्रिंसिपल ने पत्रकार नगर थाना को इसकी सूचना दी. फर्जीवाड़े की सूचना मिलने के बाद फौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को इनके पास से जाली कागजात हाथ लगे हैं. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने उत्तराखंड से नकली सर्टिफिकेट बनवाया था. पटना से राजन सिंह की रिपोर्ट