पुलिस का जवान ही निकला लुटेरा, लूट की बाइक के साथ गिरफ्तार

1st Bihar Published by: 3 Updated Wed, 26 Jun 2019 08:23:42 AM IST

पुलिस का जवान ही निकला लुटेरा, लूट की बाइक के साथ गिरफ्तार

- फ़ोटो

MOTIHARI: जिस पुलिस पर क्राइम कंट्रोल करने की जिम्मेदारी होती है अगर वही पुलिस अपराध की वरदात में शामिल हो तो कानून-व्यवस्था की हालत कैसी होगी. ताजा मामला मोतिहारी का है. जहां केसरिया थाना इलाके से लूटी गई पल्सर बाइक के साथ पुलिस ने चार लुटेरे को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए लुटेरे में एक बिहार पुलिस का जवान भी शामिल है. गिरफ्तार सिपाही की पहचान भोजपुर के शाहपुर के बिलौली के इंद्रजीत तिवारी के रुप में हुई है. इंद्रजीत इन दिनों मुजफ्फरपुर थाना में कार्यरत था. पुलिस ने 20 मई को केसरिया से लूटी गई पल्सर बाइक कांड का खुलासा करते हुए बताया कि लूट की बाइक के साथ चार को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें एक पुलिस का जवान भी शामिल है. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों में मुजफ्फरपुर के जहुरा का विपिन कुमार, विशाल पांडेय और नया गांव टोला मधुबनी निवासी अखिलेश कुमार सिंह सहित पुलिस जवान इंद्रजीत तिवारी शामिल है. मोतिहारी से हिमाशुं की रिपोर्ट