शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 09 Apr 2024 07:02:47 PM IST
- फ़ोटो
ARRAH : आरा में नकली पुलिस अधिकारी बनकर ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह के एक सदस्य को भोजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस का स्टीकर लगी कार और दारोगा की वर्दी भी बरामद की गई है। गिरफ्तार युवक दारोगा की वर्दी पहनकर ट्रक चालकों से पैसों की उगाही करता था। इस गिरोह में कई और अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आई है। गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भोजपुर के पुलिस अधीक्षक को एक गुप्त सूचना मिली थी कि भोजपुर में नकली पुलिस अफसर बनकर वाहन चालकों को निशाना बनाया जा रहा है। उनसे अवैध वसूली की जा रही है। इन लोगों के टारगेट पर ट्रक चालक रहते हैं। जिससे ये लोग पैसों की वसूली करते हैं। एसपी ने इस सूचना के आधार पर बड़हरा थाने की पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसपी के आदेश के बाद जब बड़हरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तब वहां के नजारे देखकर हैरान रह गयी। देखा कि दारोगा की वर्दी पहनकर एक युवक ट्रक चालकों से वसूली कर रहा है। पुलिस ने उस युवक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े जाने के बाद युवक ने खुद के दारोगा होने की अकड़ भी दिखाई। लेकिन पुलिस वालों के सामने उसकी एक नहीं चली। पुलिस ने जब उससे सख्ती के साथ पूछताछ की तब उसने सारी बातें पुलिस के सामने उगल दी। जिसके बाद फर्जी दारोगा का कारनामा सबके सामने आ गया। उसने बताया कि उन लोगों का एक गिरोह है, जो चांदी से लेकर छपरा तक ट्रकों से कभी पुलिस अधिकारी बनकर तो कभी सीबीआई अधिकारी बनकर वसूली करता है। इस गिरोह पर कई सरकारी पदाधिकारियों को ब्लैकमेल करने का भी आरोप है।
गिरफ्तार युवक की पहचान अभिनव कुमार, पिता अनिल कुमार, हरधन बसु लेन, पोस्ट भगवान बाजार, छपरा सारण निवासी के रुप में हुई है। उसके पास से पुलिस ने आधार कार्ड, कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR-01FH 0933 है और उस पर बिहार पुलिस का लोगो भी लगा के साथ दो मोबाइल, दारोगा की वर्दी, वर्दी में लगे नेम प्लेट पर अंकित अभिनय कुमार, दो शोल्डर बैच जिस पर दो-दो स्टार लगे हैं के अलावा बिहार पुलिस का बैच, पुलिस बेल्ट, ब्लू रंग की टोपी, लाल जूता के साथ-साथ 1700 रुपये कैश बरामद भी किया गया है। युवक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।