1st Bihar Published by: 5 Updated Wed, 26 Jun 2019 11:22:12 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER : इस वक्त की बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है जहां पुलिस और पब्लिक के बीच भिड़ंत हुई है। मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र में जमकर बवाल हुआ है। हंगामा कर रहे स्थानीय लोगों पर काबू पाने के लिए पुलिस को पहले लाठीचार्ज और फिर हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी है। दरअसल यह सारा हंगामा उस वक्त खड़ा हुआ जब कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवार गांव में पुलिस एक घर में घुस गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने घर में घुसकर एक 10 वर्षीय बच्चे की बेरहमी से पिटाई की जिसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। गुस्साए लोगों ने कासिम बाजार थाना और सफियाबाद ओपी की पुलिस को बंधक बना लिया। पुलिसकर्मियों को बंधक बनाए जाने की खबर मिलते ही मुंगेर के आला पुलिस अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित लोगों का बवाल नहीं थमा तो पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया और फिर बाद में हवाई फायरिंग भी की। कासिम बाजार थाना इलाके में बड़ी तादाद में पुलिस बल को तैनात किया गया है लेकिन हालात अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है। मुंगेर से सैफ़ की रिपोर्ट