हरिवंशपुर गांव में झूठे FIR मामले की जांच करने पहुंची पुलिस की टीम, बेगुनाहों के नाम हटाने के निर्देश

1st Bihar Published by: 9 Updated Wed, 26 Jun 2019 06:16:24 PM IST

हरिवंशपुर गांव में झूठे FIR मामले की जांच करने पहुंची पुलिस की टीम, बेगुनाहों के नाम हटाने के निर्देश

- फ़ोटो

DESK:  वैशाली जिले के हरिवंशपुर गांव में बेगुनाहों के खिलाफ एफआईआर मामले में पुलिस की टीम ने गांव पहुंचकर घटना की जांच की. वैशाली पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए भगवानपुर पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किया है. इस निर्देश में यह कहा गया है की इस मामले की जांच कर बेगुनाह लोगों के नाम एफआईआर से हटा दिए जाएं. बेगुनाहों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को लेकर हुई आलोचना के बाद वैशाली पुलिस ने भगवानपुर पुलिस अधिकारियों को इस मामले की जांच करने का आदेश दिया था. पुलिस ने अपने आदेश में यह कहा था कि मामले की जांच के बाद बेगुनाह लोगों के नाम एफआईआर से हटा दिए जाएं. पुलिस के इस आदेश के बाद हरिवंशपुर गांव में जांच दल पहुंची है और मामले की छानबीन कर रही है. बता दें कि गांव में पानी की किल्लत और चमकी बुखार से हुई बच्चों की मौत के बाद इस गांव के लोगों ने विरोध में सड़क को जाम कर दिया था. पुलिस ने बाद में सड़क जाम कर रहे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया. पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर उसकी जमकर आलोचना हुई थी.