Politice On Bihar Flood: बिहार में बाढ़ पर सियासत शुरू, लालू की बेटियों ने सीएम नीतीश के सिर फोड़ा लापरवाही का ठीकरा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 29 Sep 2024 11:28:09 AM IST

Politice On Bihar Flood: बिहार में बाढ़ पर सियासत शुरू, लालू की बेटियों ने सीएम नीतीश के सिर फोड़ा लापरवाही का ठीकरा

- फ़ोटो

PATNA: पड़ोसी देश नेपाल और सीमावर्ती राज्यों में लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं। नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण कोसी, महानंदा समेत अन्य नदियां उफान पर आ गई हैं। कमोवेश राज्य की सभी नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। राज्य सरकार द्वारा अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और संभावित बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है हालांकि अब बाढ़ को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है।


दरअसल, बिहार में संभावित बाढ़ को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। आरजेडी चीफ लालू प्रसाद की बेटियों मीसा भारती और रोहिणी आचार्य ने इसका ठीकरा सीधे-सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर फोड़ा है और कहा है कि मुख्यमंत्री और राज्य की सरकार अगर बाढ़ को लेकर सजग होते तो आज ऐसे हालात उत्पन्न नहीं होते। बिहार में लगातार पुल धराशायी हो रहे थे लेकिन मुख्यमंत्री गहरी नींद में सो रहे थे।


लालू प्रसाद की बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र की RJD सांसद मीसा भारती ने बाढ़ को लेकर बिहार सरकार पर ज़ोरदार हमला बोला है। मीसा भारती ने कहा है कि उम्मीद है कि मुख्यमंत्री से लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने बाढ़ को लेकर तैयारी कर रखी होगी जब मेरे पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात हुए तो मुख्यमंत्री से लेकर अधिकारी चुप क्यों थे। इस दौरान मीसा ने लगातार गिर रहे पुल-पुलिया को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा।


वहीं सारण के बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा करने निकली लालू प्रसाद की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि अभी जब बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में है, तब मुख्यमंत्री और अधिकारी कुंभकर्णी निद्रा में सोये हुए हैं और जब चुनाव का वक़्त आएगा तब जाग जाएंगे। हम तो कहते हैं कि उस वक़्त भी इन लोगों को सोये रहना चाहिए।