ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे होगा सिक्स लेन में तब्दील, इन 5 सड़क परियोजनाओं के टेंडर भी जल्द जारी करने के निर्देश Buxar Expressway: बिहार को मिलेगी रफ़्तार , ये एक्सप्रेसवे बनेगा सिक्स लेन, अब दिल्ली जाना होगा और आसान! Muzaffarpur litchi India to Dubai: दुबई से आया मुजफ्फरपुर की लीची का सबसे बड़ा ऑर्डर, पहली बार शिप से होगी भारी मात्रा में एक्सपोर्ट Bihar News: पटना एयरपोर्ट से 7 से अधिक उड़ानें रद्द, ये रुट विशेष रूप से प्रभावित Bihar News: HAM की महिला MLA ने 'तेजप्रताप' की खोली पोल, कहा- एगो बात बतइयो भैया....लागित हो फिर तोरा ठग देलको कोय, ई जहाज उड़ाव के लाइसेंस के नाम पर रेडियो लाइसेंस दे देलको ह... Bihar Politics: बिहार पहुंचे कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, INDIA गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान Sukma: IED ब्लास्ट में 3 जवान शहीद, 3 के घायल होने की सूचना Sushant Kushwaha viral: शादी छोड़ कर मॉक ड्रिल में शामिल हुआ दूल्हा... पूर्णिया के सुशांत कुशवाहा की देशभक्ति वायरल! Bihar Crime News: तीखी बहस और ठोक दी गोली, भाई ने ही ले ली भाई की जान Giriraj Singh on Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर बोले गिरिराज; सेना ने मां-बहनों के सिंदूर की लाज रखी, पाकिस्तान को मिला करारा जवाब

पब्लिक रिलेशन के क्षेत्र में एडवांटेज मीडिया को अवार्ड, देश की टॉप पीआर एजेंसी के तौर पर मिली पहचान

1st Bihar Published by: Updated Fri, 29 Jul 2022 06:46:07 PM IST

पब्लिक रिलेशन के क्षेत्र में एडवांटेज मीडिया को अवार्ड, देश की टॉप पीआर एजेंसी के तौर पर मिली पहचान

- फ़ोटो

PATNA : बिहार की दिग्गज पब्लिक रिलेशन कंपनी एडवांटेज मीडिया को पब्लिक रिलेशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए नई दिल्ली में अवार्ड मिला है। एक्सचेंज फॉर मीडिया की ओर से एडवांटेज मीडिया को देश की टॉप 10 रीजनल पीआर एजेंसी श्रेणी में यह अवार्ड दिया गया है। एडवांटेज के द्वारा पिछले 10 वर्ष में चलाए गए विभिन्न सफल कैंपेन की सराहना की गई है। जिसके लिए यह अवार्ड दिया गया है।इन सफल कैंपेन में उर्जा विभाग के लिए हर घर बिजली कैंपेन को खासतौर से सराहा गया है। इसके साथ ही टोबैको फ्री बिहार कैंपेन, मेदांता अस्पताल की बिहार और झारखंड में ब्रांडिंग, कोरोना महामारी के समय समाज में जागरूकता के लिए किए गए काम समेत कैंपेन को बेहतर काम माना गया है।


एडवांटेज मीडिया ने एयरटेल, कोकाकोला, पारस एचएमआरआई अस्पताल, बिहार सरकार के उर्जा विभाग, स्वास्थ्य विभाग समेत विभिन्न सरकारी विभागों और नामचीन कंपनियों के लिए पब्लिक रिलेशन से जुड़ी गतिविधियां की है। वर्तमान में मेदांता अस्पताल पटना और रांची, अनूप इंस्टीट्यूट ऑफ आर्थोपेडिक्स, मगध अस्पताल पटना समेत विभिन्न अस्पतालों की ब्रांडिंग, उनके लिए पीआर स्ट्रेटजी बनाने का काम करती है। इस अवार्ड के बाद एडवांटेज मीडिया के सीईओ खुर्शीद अहमद ने कहा कि इसका श्रेय उनकी टीम और उनके क्लाइंट को जाता है। उन्होंने बताया कि एडवांटेज मीडिया का हमेशा से मकसद रहा है कि क्लाइंट को क्वालिटी सर्विस दी जाए। इस अवार्ड के बाद जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। हमारी कोशिश होगी कि क्लाइंट को और भी अच्छी सेवाएं दी जाए।


एडवांटेज मीडिया के सीईओ खुर्शीद अहमद को देश-विदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित पुरस्कार पूर्व में मिल चुके हैं। पब्लिक रिलेशन से लेकर स्वास्थ्य और समाज सेवा के लिए उन्हें अनेकों बार पुरस्कार मिल चुके हैं। वर्ल्ड बैंक फाइनेंशियल कम्यूनिकेशन अवार्ड श्रेणी में गोल्ड साबरी अवार्ड, साउथ एशिया 2014, हेल्थ केयर एंड फार्मा श्रेणी और पीआर प्रोफेशनल श्रेणी में 2015 का आईपीआरसीसीए अवार्ड, 2015 में ही गोल्ड साबरी अवार्ड, साउथ एशिया तीन श्रेणियों में, टाइम्स ऑफ इंडिया की ओर से बिहार हेल्थ केयर अचिवर्स अवार्ड 2015 मिल चुका है। 


उन्हें 2015 में ही कैंसर अवेयरनेस सोसायटी की ओर से ग्लोबल साबरी अवार्ड अमेरिका के मियामी, फ्लोरिडा में मिल चुका है। उन्हें यह अवार्ड टोबैको फ्री बिहार कैंपेन के लिए दिया गया था। इसके साथ ही कोरोना काल में उन्हें इंडियन ग्लोरी अवार्ड संस्था की ओर से सोशल वर्कर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। कोविड काल में मरीजों की निस्वार्थ भाव से मदद करने के लिए इन्हें सीएसआर हेल्थ इंपैक्ट अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया था। ये पुरस्कार कोविड सोशल चैंपियंस कैटेगरी में दिया गया था। आईएसडब्लू काउंसिल की ओर से यह पुरस्कार स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके काम को देखते हुए दिया गया था।