पूरे परिवार के साथ मुजफ्फरपुर से सिलिगुड़ी जा रहे थे बैंक अधिकारी, डिवाइडर से टकराई कार, दो की मौत, चार घायल

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Wed, 05 Apr 2023 03:11:18 PM IST

पूरे परिवार के साथ मुजफ्फरपुर से सिलिगुड़ी जा रहे थे बैंक अधिकारी, डिवाइडर से टकराई कार, दो की मौत, चार घायल

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: दरभंगा के दिल्ली मोड़ के पास एक कार डिवाइडर से टकरा गयी। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। 


बताया जाता है कि सिलिगुड़ी में तैनात बैंक अधिकारी अपने पूरे परिवार के साथ कार ड्राइव कर मुजफ्फरपुर से सिलिगुड़ी जाने के लिए निकले थे तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन से बचने के दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकरा गयी और यह हादसा हुआ। इस हादसे में बैंक अधिकारी के पिता शारदा सिन्हा और पत्नी तनु देवी की मौत हो गयी जबकि बैंक अधिकारी रत्न शंकर, उनकी मां, बेटे और बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। 


घायलों को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के निजी नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया है। जहां चारों का इलााज चल रहा है। बताया जाता है कि बैंक अधिकार रत्न शंकर सिलिगुड़ी के कुच विहार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में स्केल-2 ऑफिसर हैं। 


मंगलवार की देर शाम वे अपने माता-पिता, पत्नी और दो बच्चों के साथ पैतृक गांव मुजफ्फरपुर से सिलिगुड़ी लौट रहे थे तभी दरभंगा के दिल्ली मोड़ के पास यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां गंभीर रुप से घायल चार लोगों का इलाज चल रहा है जबकि दो लोगों की मौत हो गयी है। इस घटना से बैंक अधिकारी के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।