ब्रेकिंग न्यूज़

HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा मधुबनी में दहेज दानवों की करतूत: दो लाख रूपये के लिए 2 बच्चों की मां की पीट-पीटकर हत्या Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज Patna Crime News: पटना में अपराधियों का तांडव, तिलक से लौट रहे शख्स की गोली मारकर ले ली जान

पूर्णिया में ZiffyHealth विद्या विहार ई क्लिनिक का शुभारंभ

1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Fri, 27 Oct 2023 08:38:58 PM IST

पूर्णिया में ZiffyHealth विद्या विहार ई क्लिनिक का शुभारंभ

- फ़ोटो

PURNEA: पूर्णिया के विद्या विहार स्कूल में पहली बार जिफी हेल्थ ई क्लिनिक का शुभारंभ हुआ है। यहां देश-विदेश के बड़े-बड़े डॉक्टर उच्च तकनीकी चिकित्सा ऑनलाइन कनेक्शन द्वारा उपलब्ध है। जिफी हेल्थ ई क्लीनिक का उद्घाटन पूर्णिया के विद्या विहार स्कूल परोरा में अमेरिका के हेल्थ इंस्टीट्यूट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल अजय कुमार झा ने फीता काट कर किया।


इस अवसर पर जिफी हेल्थ के संस्थापक और सीईओ, कैप्टन इंद्र कुमार झा ऑनलाइन जुड़े और उन्होंने आईओटी इनेबल्ड कियोस्क की सार्थकता पर जोड़ देते हुए ये बताया कि अभी तक शिक्षा का मायने केवल सीमित स्तर तक लिया जाता था लेकिन भारत अब जब विश्व के मानचित्र पर एक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है तो ये लाज़मी है कि हमारी भावी पीढ़ी उसके लिए सशक्त एवं सक्षम हो। इस लक्ष्य को पाने के लिए हमें हमारे भावी पीढ़ी के लिए शिक्षा सर्वांगीण होना ज़रूरी है। जिसमें शारीरिक, मानसिक, दार्शनिक एवं भावनात्मक सारे आयामों का संतुलित समावेश होना आवश्यक है। इस प्रगतिशील विचारधारा के तहत राजेश चंद्र मिश्रा ने जो जिफ्फी हेल्थ के साथ परोड़ा स्कूल के परिसर में आईओटी सक्षम कियोस्क स्थापित किया है वो शिक्षा एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।


इस स्कूल में 1500 बचे जो वहीं रहेते है उनकी स्वास्थ और देखभाल के लिए स्कूल प्रशासन ने ZiffyHealth के साथ मिलकर खोला है। इसके तहत अब स्कूल में 24 घंटे ऑनलाइन डॉक्टर्स को सुविधा रहेगी। Ziffyhealth भारत की सबसे तेज बढ़ती हुई हेल्थटेक कंपनी है जो ऑनलाइन कंज्यूल्शन के मध्यम से भारत के रूरल एरिया में डॉक्टर्स अवेलेबल करवा रहा है।


यहां पर आईओटी डिवाइस है जो कि ब्लूटूथ से मोबाइल एप्लीकेशन से कनेक्ट हो जाता है और उस पर हम 7 तरीके के चेकअप कर सकते हैं। जैसे बी.पी, शुगर, टेंपरेचर, ऑक्सीजन, ईसीजी, ऑक्सीज़न लेवल और पल्स रेट। इसके अलावा हमारे पास ब्लूटूथ आला भी है जिससे कि कार्डियो पुल्मोनरी साउंड रिकॉर्ड हो जाता है और देश के बड़े बड़े स्पेशलिस्ट डॉक्टर ऑनलाइन कंस्लेटेशन के मध्यम से पेशेंट को ठीक करते है और सही दावा और जांच और टेस्ट भी यही हो जाते है। इसके अलावा इनके पास स्मार्ट एंबुलेंस की भी सुविधा है। जिससे इमरजेंसी केसे में पेशेंट अपनी एप्लीकेशन पर जाकर sos बटन दबा के नियरेस्ट एंबुलेंस को बुला सकता है और अच्छे और बड़े हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा सकते है।


इसके अलावा करीब 200 से ऊपर पूरे इंडिया के स्पेशलिस्ट डॉक्टर जैसे की न्यूरो, कार्डियो,  डर्मा, ऑंकोलॉजी गैस्ट्रोलॉजी, आदि सभी प्रकार के डॉक्टर से उपलब्ध हैं जिससे की दूर जाने की जरूरत नहीं है और उसमें उनका समय पैसा और मेहनत यह तीनों चीज बच जाती हैं और पेशेंट डॉक्टर से सेकंड ऑपिनियन ले सकते हैं जिससे कि पेशेंट को अगर डाउट है कि उसकी सर्जरी करवानी है या इलाज करवाना है तो अच्छे बड़े डॉक्टर की सलाह ले सकता है और वेरीफाई कर सकता है कि जो लोकल उसको सलाह मिली है वह दोनों सही है कि नहीं,  उसके बेसिस पर एक सही डिसीजन ले सकता है जिससे की फ्यूचर में उसकी परेशानी नहीं होगी और उसका समय और पैसा दोनों बचेगा।


इस अवसर पर विद्यालय के संयुक्त निदेशक दिगेद्र नाथ चौधरी, विद्यालय प्राचार्य निखिल रंजन,विद्यालय पी.आर. ओ. राहुल शांडिल्य, प्रशासक अरविंद सक्सेना, डॉक्टर एस.सी झा सहित शिक्षक एवं विद्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।