ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

पूर्णिया के विद्या विहार आवासीय विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, सभी ने पेड़ लगाने का लिया संकल्प

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 15 Jul 2024 10:59:12 AM IST

पूर्णिया के विद्या विहार आवासीय विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, सभी ने पेड़ लगाने का लिया संकल्प

- फ़ोटो

PURNEA: पूर्णिया के विद्या विहार आवासीय विद्यालय, परोरा के रविबंश नारायण मिश्रा सभागार परिसर में 35वीं बिहार बटालियन एनसीसी, पूर्णियां एवं विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा पूर्णिया  के संयुक्त तत्वावधान में वन महोत्सव सप्ताह अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम के दौरान विद्या विहार आवासीय विद्यालय के प्राचार्य ने नवनियुक्त कमांडिंग ऑफिसर, 35 बिहार बटालियन एनसीसी, पूर्णियां के कर्नल अमित अहलावत एवं एनसीसी पदाधिकारी संदीप कुमार झा ने विषिष्ट अतिथि प्रकाशक ऑफिसर कर्नल मनीष कुमार वर्मा को पौध देकर स्वागत किया।


35वीं बिहार बटालियन एनसीसी, पूर्णियां के नवनियुक्त कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमित अहलावत ने कहा कि पूर्णियां में अपने योगदान के बाद इस विद्यालय में मेरा प्रथम कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि विद्यालय का परिसर खूबसूरत तो है ही साथ ही साथ यहां के कैडेट्स भी बहुत ही अनुशासित एवं उर्जावान हैं। आज का यह कार्यक्रम अपनी मां के लिए “वन कैडेट वन ट्री” के थीम पर आयोजित की गई है। जिसमें सभी कैडेट्स एक-एक पौधा अपने विद्यालय परिसर में लगाएंगे। 


वृक्षारोपण के महत्व को विस्तारपूर्वक बताते हुए उन्होंने कहा कि पौध रोपण हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। हम सभी को जीवन पर्यन्त वृक्षारोपण को बढ़ावा देना चाहिए। इससे पूर्व उन्होंने छात्र-छात्राओं के जीवन में एन सी सी के महत्वपूर्ण योगदान एवं अपार संभावनाओं की विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि विद्या विहार विद्यालय पूर्णिया के एन सी सी इकाई को सुदृढ़ करने हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा। मैं स्वयं इस विद्यालय के कैडेट्स को प्रशिक्षित करूंगा। 


विषिष्ट अतिथि प्रशासन ऑफिसर कर्नल मनीष कुमार वर्मा ने 35 बिहार बटालियन एन सी सी, पूर्णिया के अपने सुनहरे कार्यकाल के दौरान विद्यालय के कार्यों की भूरी-भूरी प्रषंसा करते हुए कहा कि यहां के कैडेट्स बहुत ही प्रतिभावान हैं और मुझे गर्व है कि मैं बिहार के सबसे उत्कृष्ट विद्यालय पूर्णिया में एनसीसी ईकाई की स्थापना स्थायी रूप से है इस विद्यालय के होने से भी भी एन सी सी के क्षेत्र में काफी सराहनीय कार्य हुए हैं। कर्नल वर्मा ने वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए कहा कि ग्लोबल वर्मिंग, क्लाईमेट चेंज आदि वर्तमान परिवेश में मानव जाति के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है। इस चुनौती से निपटने के लिए हम सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए।


नवनियुक्त कर्नल अमित अहलावत को उन्होंने पूर्णतः आस्वस्थ करते हुए कहा कि एन सी सी के माध्यम से छात्र-छात्राओं के सर्वांगिण विकास हेतु विद्यालय में 35 बिहार बटालियन एनसीसी पूर्णिया के साथ मिलकर कार्य करेगा। इस मौके पर विद्या विहार आवासीय विद्यालय के निदेशक डॉ रंजीत कुमार पाल ने वृक्षारोपण के महत्व को बताया।


वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छात्र-छात्राओं, शिक्षक एवं शिक्षकों, कर्मचारियों के साथ साथ 35 बिहार बटालियन एनसीसी पूर्णिया के सुबेदार प्रेम सिंह राठौड, नायब सूबेदार सैयद हामिद एवं हवलदार विनीत सिंह आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विशेष रूप से निदेशक रंजीत कुमार पाल, प्राचार्य  निखिल रंजन,  उपप्राचार्य डा॰ गोपाल झा, संदीप झा आादि का योगदान सराहनीय रहा। इस कार्यक्रम में विद्यालय के एन सी सी  कैडेट अजीत विनोद, अनन्य राज, श्वेता कुमारी, रोहन प्रताप, परिण गुप्ता, उत्सव राज, आदित कुमार, कृष्ण प्रताप आदि ने वृक्षारोपण में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया। 


इस दौरान पायलट का कार्य कैडेट सिप्तान रजा खैर एवं कैडेट आदित्य भारद्वाज के द्वारा सफलता पूर्वक किया गया। मंच संचालन विद्यालय के केयर टेकर संदीप कुमार झा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के उप प्राचार्य डा॰ गोपाल झा के द्वारा किया गया।