ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में यहां भीषण सड़क हादसा, 4 युवकों की मौत Bihar News: बिहार में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, एक महिला के साथ 3 युवक गिरफ्तार Bihar News: पटना हाईकोर्ट में 12वीं पास के लिए नौकरी का मौका, 81 हजार तक मिलेगी सैलरी Bihar Weather: बिहार में अगले 3-4 दिन भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट 70 लाख की चांदी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नेपाल और पश्चिम चंपारण का है दोनों रहने वाला Bihar News: बिहार का यह विधानसभा क्षेत्र जहां 11 KM में ही चार RCC पुल, एक ही नदी पर तीन बनकर हो गया तैयार...चौथा पाइप लाइन में Bihar Crime News: बिहार में दिनदहाड़े मुखिया के देवर की हत्या, बदमाशों ने मारी बैक टू बैक तीन गोलियां Bihar News: करप्शन किंग 'अनुभूति' के अनंत कारनामे ! रक्सौल में पोस्टिंग के दौरान 'शेल' कंपनी में जमा कराए मोटी रकम, रेड में 21 पासबुक...फॉर्चूनर एवं इनोवा जैसी महंगी गाड़ियां और भी बहुत कुछ... Bihar Voter Adhikar Yatra: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान फिर हादसा, तेजस्वी यादव के रोड शो में सुरक्षाकर्मी का पैर टूटा Bihar Voter Adhikar Yatra: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान फिर हादसा, तेजस्वी यादव के रोड शो में सुरक्षाकर्मी का पैर टूटा

राजधानी में बर्थडे मनाकर लौट रहे परिवार को तेज रफ़्तार ट्रक ने रौंदा, मां - बेटी की मौत

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 22 Jan 2024 10:52:25 AM IST

राजधानी में बर्थडे मनाकर लौट रहे परिवार को तेज रफ़्तार ट्रक ने रौंदा, मां - बेटी की मौत

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में सड़क हादसों के मामले में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो, इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक तेज रफ़्तार ट्रक ने चार लोगों को बुरी तरह से रौंद डाला है। जिसमें मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। 


मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना के अनीसाबाद गोलंबर के पास रविवार अपराह्न ट्रक ने बाइक सवार बच्ची और मां को रौंद डाला। हादसे में सृष्टि आर्या (6) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां निरमा कुमारी (25) ने पीएमसीएच में दम तोड़ दिया। बाइक चला रहे पिता बिधेश्वर प्रसाद व छह वर्षीय पुत्र बाल-बाल बच गए। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम कर जमकर पत्थरबाजी की। परिवार जुड़वा बच्चों का जन्मदिन मना पटेल नगर लौट रहा था। 


वहीं, गांधी मैदान यातायात थाना प्रभारी अनुप्रिया ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। ट्रक जब्त कर चालक की तलाश की जा रही है। मूल रूप से नालंदा तेलहारा के घाना बिगहा निवासी बिधेश्वर प्रसाद पटेल नगर स्थित स्नेही पथ पर रहते हैं। वह बाबा चौक पर कोचिंग चलाते हैं। रविवार अपराह्न वह परसा के नत्थुपुरा स्थित ससुराल से बाइक से पत्नी और दो बच्चों के साथ वापस पटेल नगर लौट रहे थे। चार बजे जैसे ही वे अनीसाबाद गोलंबर के पास पहुंचे थे। तभी बेऊर से फुलवारी की जाने वाले रास्ते पर पीछे से आए यूपी नंबर के एक तेज रफ्तार ट्रक ने बिधेश्वर की बाइक में टक्कर मार दी। 


इसके साथ ही, ट्रक की चपेट में आने पर पीछे बैठी महिला निरमा और उनकी बेटी सृष्टि आर्या सड़क पर गिर गईं। ट्रक ने मां-बेटी को कुचल दिया। सिर पर ट्रक का पहिया चढ़ने से सृष्टि की मौके पर ही मौत हो गई। जख्मी निरमा कुमारी को पुलिस पीएमसीएच ले गई। महिला ने इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया, जबकि बाइक चला रहे बिधेश्वर व आगे बैठा उनका बेटा किसी तरह बच गए।


दुर्घटना में आंखों के सामने पत्नी और बेटी की मौत की घटना ने बिधेश्वर को विचलित कर दिया। पीएमसीएच में वे दुर्घटना में बाल-बाल बचे बेटे को पूरे समय गोद में उठाए हुए थे। उनकी हालत देख परिवार वाले चिंतित थे। शनिवार को दोनों जुड़वा बच्चों का था जन्मदिन। घटना की सूचना मिलते ही बिधेश्वर प्रसाद के परिजन पीएमसीएच पहुंचे। वहां कोहराम मच गया। 


उधर, चचेरे भाई अशोक प्रसाद के मुताबिक पहली पत्नी की मौत के बाद बिधेश्वर प्रसाद की शादी परसा के नत्थुपुरा निवासी निरमा कुमारी से हुई थी। उनका एक बेटा और बेटी सृष्टि आर्या थी। दोनों जुड़वा हैं। परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चों का शनिवार को जन्मदिन था। पूरा परिवार जन्मदिन मनाने के लिए एक दिन पहले ही नत्थुपुरा गया था।