1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 30 Dec 2023 10:21:27 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन कहीं न कहीं से हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रहा है। जहां पटना के गोपालपुर व परसा थाना के बॉर्डर पर स्थित दरियापुर इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार की रात शराब माफिया राजेश गुप्ता को गोली मार दी।
मिली जानकारी के अनुसार, गोपालपुर व परसा थाना के बॉर्डर पर स्थित दरियापुर इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार की रात शराब माफिया राजेश गुप्ता को गोली मार दी। दो गोली सिर में लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में अपराधी बाइक से फरार होने में सफल हो गए। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज मामले की छानबीन में जुट गई है।
वहीं, इस घटना में आरोपितों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। आशंका है कि वर्चस्व व पैसे की लेन-देन को लेकर राजेश गुप्ता की हत्या की गई। इसके बाद इस घटना को लेकर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है। आस- पास के लोग भी इस घटना को लेकर चर्चा कर रहे हैं।
उधर, गोपलपुर थानेदार सकेंद्र कुमार ने बताया कि मौके से खोखा बरामद किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। परसा बाजार के दरियापुर निवासी प्यारा साव का पुत्र राजेश गुप्ता शुक्रवार की रात भेलवाड़ा की तरफ से बाईक से अपने घर लौट रहा था। रात करीब आठ बजे वह घर के कुछ ही दूरी पर था तभी घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने गोलियां से उसपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बदमाशों ने करीब पांच गोलियां चलाई थी। इनमें से दो गोली राजेंद्र के सिर में लगी और उसने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक अचनाक गोली की आवाज से इलाके के लोग घबरा गए। बाद में उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी।