राबड़ी आवास पहुंचे बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिन्हा, लालू यादव को जन्मदिन की दी बधाई

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 11 Jun 2024 10:14:07 PM IST

राबड़ी आवास पहुंचे बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिन्हा, लालू यादव को जन्मदिन की दी बधाई

- फ़ोटो

PATNA: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज जन्मदिन हैं। मंगलवार को उन्होंने अपना 77वां जन्मदिन मनाया। राबड़ी आवास पर परिवार के सदस्यों और पार्टी के नेताओं के साथ लालू ने 77 पाउंड का केक काटा। इस दौरान राबड़ी देवी, रोहिणी आचार्य सहित राजद नेता मौजूद रहे। 


वही भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व सांसद आर के सिन्हा भी राबड़ी आवास पहुंचकर लालू यादव को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। आरके सिन्हा ने लालू यादव को फुलों का गुलदस्ता दिया और अपने हाथों से मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत भी हुई।  


अपने नेता के जन्मदिन को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह आज देखने को मिला। भारी संख्या में कार्यकर्ता और नेता लालू यादव के लिए उपहार लेकर राबड़ी आवास पहुंचे थे। लालू के बर्थडे पर पार्टी के एक कार्यकर्ता 77 किलो का लड्डू केक लेकर राबड़ी आवास पहुंचे थे। वही 77वें जन्मदिन पर 77 टोकरी में खाजा और गाजा भी लाया गया।