ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: हवाई प्रचार में भी आगे रही मोदी और नीतीश की जोड़ी, नेताओं ने की तूफानी रैलियां; जानिए रेस में कहां हैं राहुल और तेजस्वी Bihar Crime News: बिहार में वर्चस्व की लड़ाई में जमकर गोलीबारी; महिला के गले में लगी गोली, कई घायल Bihar Election 2025 : बिहार में पिछले 30 दिनों तक खूब सुनाई पड़े "जिंदाबाद के नारे", चुनाव में किन मोर्चे पर गरजे बड़े- बड़े नेता; इस बार क्या रही पूरी चुनावी कहानी Bihar News: बिहार में ठगों ने रिटार्यड बैंककर्मी को लगाया लाखों का चूना, कहीं आप भी तो नहीं करते ऐसी गलती.. Bihar Election 2025: NDA के नताओं ने जमकर उड़ाए हैलिकॉप्टर, अब यहां हो गई नीतीश और मोदी से बड़ी चूक; जानिए क्या है पूरी खबर Bihar Election 2025 : बिहार में खत्म हुआ चुनावी शोर, तेजस्वी और राहुल से अभी ही बहुत आगे निकलें नीतीश; इस बार भी कर लेंगे किला फतह Bihar Election 2025 : नीतीश और मोदी का विकास या तेजस्वी और राहुल का MY समीकरण, बिहार चुनाव के दूसरे चरण में अबतक का क्या रहा है इतिहास Bihar Election 2025: चंपारण की सीटों पर जोरदार मुकाबला, सत्ता का गणित तय करेगी इस क्षेत्र की जनता Bihar Election 2025 : दूसरे चरण में नीतीश मिश्र और नीरज कुमार समेत 12 मंत्रियों का फैसला, कल EVM में कैद होगी किस्मत Bihar News: बिहार में JDU कार्यालय के बाहर मारपीट से मचा बवाल, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

राहुल PM बनें इसमें कोई आपत्ति नहीं, CM नीतीश बोले- मेरी न तो कोई इच्छा है और ना ही मैं इस रेस में हूं

1st Bihar Published by: Updated Sat, 31 Dec 2022 03:56:23 PM IST

राहुल PM बनें इसमें कोई आपत्ति नहीं, CM नीतीश बोले- मेरी न तो कोई इच्छा है और ना ही मैं इस रेस में हूं

- फ़ोटो

PATNA: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस लीडर कमलनाथ ने शुक्रवार को दावा किया कि 2024 में राहुल गांधी विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के चेहरा होंगे। कांग्रेस नेता के इस दावे के बाद बिहार की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है।बिहार में जेडीयू के साथ साथ सरकार के सहयोगी दल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताते नहीं थक रहे थे। अब जब कांग्रेस के बड़े नेता ने दावा कर दिया है कि राहुल गांधी 2024 में पीएम पद के उम्मीदवार होंगे, विपक्षी दल बीजेपी को बैठे बिठाए नीतीश कुमार को घेरने का एक और मुद्दा मिल गया है।


दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए से अलग होने के बाद से ही बिहार की राजनीति में इस बात की चर्चा होने लगी थी कि 2024 में नीतीश विपक्ष के पीएम पद के उम्मीदवार होंगे। इस बात को जेडीयू और आरजेडी के साथ साथ सरकार के सहयोगी दलों के नेता नीतीश को पीएम बनाने का दावा कहते रहे हैं। खुद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी कहा था कि नीतीश कुमार में देश का प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण मौजूद हैं हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद अपने मुंह से इस बात को कभी नहीं कहा है। सीएम इस बात को लगातार कहते रहे कि वे बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम में लगे हैं।


2024 में राहुल गांधी के पीएम उम्मीदवार होने से सवाल पर आज एक बार फिर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी कोई इच्छा नहीं हैं कि वे देश के प्रधानमंत्री बनें। उन्होंने कहा कि राहुल अगर पीएम बनते हैं तो ठीक ही है, इसमें कौन सी बुराई है। हम लोग इंतजार कर रहे हैं, बाकी सब पार्टियों से बातचीत किए हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि मेरे बारे में झूठ चलता रहता है, हमारी इच्छा नहीं है। नीतीश ने कहा कि वे सिर्फ इतना चाहते हैं कि अधिक से अधिक पाटियां एकसाथ मिलजुल कर चलें। आपस की सहमति के साथ देश के विकास के लिए योजनाएं हम लोग तैयार करेंगे, नीतीश कुमार ने कहा कि पहले एक साथ बैठे, राहुल गांधी पीएम बनें हमें कोई दिक्कत नहीं है।


उधर, 2024 में राहुल गांधी के पीएम उम्मीदवार बनाए जाने के दावे पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कन्नी काटते नजर आए। तेजस्वी ने कहा कि सब लोग कुछ न कुछ बोलता रहता है। नीतीश कुमार ने तो पहले ही साफ कर दिया है कि वे विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में लगे हैं। क्या होगा, नहीं होगा यह तो आने वाला समय बताएगा। वहीं नीतीश के करीबी मंत्री विजय चौधरी ने प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी का नाम सामने आने पर कहा कि नीतीश कुमार पहले ही इस बात को कह चुके हैं कि वे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं।


बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सांसद राहुल गांधी जमकर तारीफ की और कहा कि राहुल सत्ता के लिए नहीं, बल्कि देश के आम लोगों के लिए राजनीति कर रहे हैं। कमलनाथ ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ना सिर्फ विपक्ष का चेहरा होंगे, बल्कि पीएम पद के उम्मीदवार भी होंगे। कमलनाथ के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। 2024 में विपक्ष के पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर राहुल गांधी का नाम सामने आने के बाद जो नेता नीतीश को पीएम पद का दावेदार बता रहे थे अब वे बैकफुट पर आ गए हैं।