बड़ा हादसा टला: रेलवे ट्रैक पर टूटकर लटका बिजली का हाईटेंशन तार, बाधित रहा परिचालन

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 22 Mar 2023 05:53:38 PM IST

बड़ा हादसा टला: रेलवे ट्रैक पर टूटकर लटका बिजली का हाईटेंशन तार, बाधित रहा परिचालन

- फ़ोटो

KHAGARIA: खगड़िया में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बुधवार को कटिहार- बरौनी रेलखंड के अप लाइन पर रेलवे का हाईटेंशन तार अचानक टूटकर लटक गया, जिसके कारण करीब डेढ़ घंटों तक अप लाइन पर ट्रेनों को परिचालन बाधित हो गया। बाद में रेलवे की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और तार को ठीक किया, तब जाकर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ।


बताया जा रहा है कि पशुपालकों द्वारा ट्रेन पर घास का बोझा ढोया जा रहा था। घास के बोझे को फेंकने के कारण बिजली का तार टूटकर लटक गया। इस मामले में आरपीएफ ने दो पशुपालकों को गिरफ्तार किया है। मानसी और खगड़िया जंक्शन के बीच एकनिया ढ़ाला स्थित पोल संख्या 116/7 के पास अप ट्रैक पर अचानक तार लटक गया था।


इस दौरान कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं। मौके पर मेमू स्पेशल ट्रेन के अलावा मानसी, महेशखूंट और पसराहा स्टेशन पर कई ट्रेनें रुकी रहीं। इलेक्ट्रिक तार टूटकर लटकने का मुख्य कारण पशुपालकों के द्वारा मवेशी का चारा चलती ट्रेन से फेंकना बताया गया है। पशुपालकों के द्वारा चारा का बंडल फेंकने पर बंडल पोल से टकरा गया, जिससे तार ब्रेक डाउन हो गया।