1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 10 Jul 2024 06:35:39 PM IST
- फ़ोटो
GAYA: बिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग के दो अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है। बोधगया के राजस्व अधिकारी सुमित कुमार और बोधगया के अंचल अधिकारी अविनाश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है। विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने इस कार्रवाई पर कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त करना है। इसे लेकर हर तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। बता दें कि सुमित कुमार फिलहाल अकबरपुर के अंचलाधिकारी हैं।

