1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 15 Mar 2024 10:31:05 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: अधिकारों को लेकर शिक्षा विभाग और राजभवन के बीच टकराव बढ़ता ही जा रही है। शिक्षा विभाग की बैठक में नहीं पहुंचने पर राज्य के कुलपतियों और कुलसचिवों के खिलाफ एसीएस केके पाठक ने बड़ा एक्शन लिया है। पाठक ने एक बार फिर राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, कुलसचिवों और परीक्षा नियंत्रकों का वेतन रोक दिया है। साथ ही सभी विश्वविद्यालयों के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है।
दरअसल, शिक्षा विभाग ने 15 मार्च को सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, कुलसचिवों और परीक्षा नियंत्रकों की बैठक हुलाई थी लेकिन इस बार भी विश्वविद्यालय का कोई भी कुलपति और अन्य अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे। राजभवन की तरफ से बैठक में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलने के कारण कुलपतियों समेत विश्विद्यालय के अधिकारी बैठक में नहीं गए। जिसके बाद इनके खिलाफ एक्शन हुआ है।
बता दें कि पिछले चार बार से शिक्षा विभाग विश्वविद्यालयों के कुलपतियों-कुलसचिवों की बैठक बुला रहा है और राजभवन उन्हें बैठक में जाने की अनुमति नहीं दे रहा है। जिसके कारण बैठक में कोई नहीं पहुंच रहा है और शिक्षा विभाग को बैठक रद्द करना पड़ रहा है। शुक्रवार को भी बैठक बुलाई गई थी लेकिन विश्वविद्यालय के कुलपति समेत कोई भी पदाधिकारी नहीं आए।अब शिक्षा विभाग के इस एक्शन से एक बार फिर से टकराव बढ़ने की संभावना है।