1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 01 May 2024 06:55:30 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना पुलिस की चिंता उस उस वक्त अधिक बढ़ गई जब ई-मेल के माध्यम से राजभवन को बम से उड़ाने की उसे धमकी मिली। सूचना मिलते ही सिटी एसपी (मध्य) चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में एंटी-सबोटेज टीम ने इस ई-मेल की जांच शुरू कर दी है।
वहीं, सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते ने राजभवन के कोने-कोने की जांच शुरू कर दी। लेकिन इस दौरान किसी भी तरह का कोई विस्फोटक अथवा संदिग्ध वस्तु नहीं मिला। हालांकि राजभवन की सुरक्षा को और अधिक सख्त कर दिया गया है। राजभवन से जुड़े सभी मार्गों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। वहां से गुजरने वाले वाहनों की सघन तलाशी शुरू कर दी गई है।
सिटी एसपी ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह सूचना अफवाह प्रतीत होता है। इस संबंध में साइबर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। ई-मेल भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे राजभवन को यह धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ था।
इस ई-मेल में लिखा है कि राज्यपाल के कार्यालय कक्ष और वहां संचालित दूसरे विभागों के कार्यालयों में बम रख दिए गए हैं। इसके बाद राजभवन के सुरक्षा प्रभारी ने पूरे परिसर की चौकसी बढ़ा दी। आगंतुकों को अंदर जाने की इजाजत नहीं है।