1st Bihar Published by: 3 Updated Fri, 16 Aug 2019 01:15:07 PM IST
- फ़ोटो
DESK : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पहली पुण्यतिथि पर पूरा देश नमन कर रहा है। प्रधानमंत्री रहते अटल बिहारी वाजपेयी ने पोखरण परमाणु परीक्षण से दुनिया भर में भारत का मान बढ़ाया था। पहली पुण्यतिथि पर वाजपेयी को सबसे खास श्रद्धांजलि पोखरण में दी गई। पोखरण परमाणु परीक्षण क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पोखरण पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया है। साल 1998 में वाजपेयी ने राजस्थान के पोखरण में परमाणु परीक्षण का फैसला लिया था। इस पूरे कार्यक्रम में वाजपेयी के अलावा पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय अब्दुल कलाम ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पोखरण परीक्षण के बाद भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा था लेकिन बावजूद इसके भारत का मान दुनिया भर में बढ़ा।