1st Bihar Published by: Saurav Updated Wed, 25 May 2022 04:19:53 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI: राज्यसभा चुनाव से पहले जेडीयू को बड़ा झटका मिला। शिवहर से जेडीयू के जिला संगठन प्रभारी सह प्रदेश महासचिव राणा रणधीर सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को उन्होंने अपना त्यागपत्र सौंपा है। उमेश कुशवाहा को दिए गये पत्र में राणा रणधीर सिंह ने इस्तीफे का कारण नहीं बताया है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि प्रासंगिक विषय के संबंध में सादर सूचित करना है कि मैं बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड प्रदेश महासचिव पद से त्याग पत्र दे रहा हूं। कृपया मेरा त्यागपत्र स्वीकार करने की कृपा करेंगे।
पार्टी के कद्दावर नेता सह पूर्व जदयू विधायक सुनीता सिंह चौहान के पति राणा रणधीर सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद जदयू में उथल-पुथल मच गयी है। राज्य सभा चुनाव के पहले पार्टी को बड़ा लगा झटका है।
