बिहार की एक राज्यसभा सीट पर उपचुनाव, 16 अक्टूबर को होगी वोटिंग

1st Bihar Published by: Updated Thu, 26 Sep 2019 02:48:04 PM IST

बिहार की एक राज्यसभा सीट पर उपचुनाव, 16 अक्टूबर को होगी वोटिंग

- फ़ोटो

NEW DELHI : चुनाव आयोग ने बिहार की एक राज्यसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। आरजेडी से सांसद रहे राम जेठमलानी के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है। 27 सितंबर को इस सीट पर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। 


4 अक्टूबर नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख होगी। 5 अक्टूबर को नामांकन पत्र की जांच और 9 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उपचुनाव के लिए 16 अक्टूबर को वोटिंग होगी। 16 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक मतदान के बाद उसी दिन शाम 5 बजे से मतों की गिनती होगी। उपचुनाव की पूरी प्रक्रिया 18 अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएगी। 


बिहार के अलावे उत्तर प्रदेश की 1 सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है।