देशभर में रक्षाबंधन की धूम, बहनें भाइयों की कलाई पर बांध रही राखी

1st Bihar Published by: 13 Updated Thu, 15 Aug 2019 04:57:11 PM IST

देशभर में रक्षाबंधन की धूम, बहनें भाइयों की कलाई पर बांध रही राखी

- फ़ोटो

DESK: पूरे देश में आजादी के जश्न के साथ रक्षाबंधन की भी धूम है. राजधानी पटना समेत राज्य के सभी जिलों में रक्षाबंधन के अवसर पर सुबह से ही बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध रही हैं. आज सावन महीने की पूर्णिमा तिथि है. इस पूर्णिमा को श्रावणी पूर्णिमा भी कहते हैं. आज के दिन बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके दीर्घायु और स्वस्थ रहने की कामना करती हैं. वहीं भाई बहन की रक्षा करने का वचन देता है. धार्मिक मान्यता है कि रक्षाबंधन का त्योहार भद्रा मुक्त पूर्णिमा तिथि में किया जाना चाहिए. कई सालों के बाद ऐसा संयोग बना है कि रक्षाबंधन पर सूर्योदय से पहले ही भद्रा खत्म हो गया है. ऐसे में पूरे दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं.