1st Bihar Published by: 9 Updated Tue, 23 Jul 2019 02:18:36 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : राजनीतिक जगत से इस वक्त सबसे मर्माहत करने वाली खबर सामने आ रही है जहां एलजेपी सांसद रामचंद्र पासवान का निधन हो गया है। रामचंद्र पासवान ने 57 साल की उम्र में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अंतिम सांस ली. रामचंद्र पासवान के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. https://twitter.com/narendramodi/status/1152862962710958080 केंद्रीय मंत्री और लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के छोटे भाई रामचंद्र पासवान को 12 जुलाई के दिन हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए था। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रामचंद्र पासवान का इलाज चल रहा था। हालत नाजुक होने के बाद मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम लगातार उनके हालत पर नजर बनाए हुए थी। रामचंद्र पासवान के निधन की खबर मिलने के बाद उनके परिवार के सदस्यों और पार्टी के नेताओं का राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। अब इंतजार इस बात का है कि कब अधिकारिक तौर पर रामचंद्र पासवान के निधन की पुष्टि की जाती है। रामचंद्र पासवान का जन्म 1 जनवरी 1962 को खगड़िया में हुआ था और वो तीसरी बार लोकसभा के लिए चुने गए थे.