1st Bihar Published by: Updated Sat, 25 Jan 2020 01:49:00 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI: चाईबासा जिले में 7 लोगों की हत्या के बाद बीजेपी ने हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगाया है. रांची से बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ केस वापस लेकर गलती की है. जिसके कारण चाईबासा में इस तरह की हत्या हुई है.
बीजेपी का मौन प्रदर्शन
हत्या के विरोध में बीजेपी मौन प्रदर्शन कर रही है. सीपी सिंह ने कहा कि हमलोग सड़क पर नहीं उतरे हैं. लेकिन इसके विरोध में बीजेपी मौन प्रदर्शन कर रही है. झारखंड में अराजकता की स्थिति बनी हुई है. विधायक नीरा यादव ने कहा कि भले ही हमलोग विपक्ष में हैं. लेकिन इस तरह की स्थिति झारखंड में होगी तो हमलोग चुप नहीं बैठेंगे.
कानून व्यवस्था खत्म
पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि मैंने झारखंड में कानून व्यवस्था को ठीक किया था, लेकिन नई सरकार के आते ही कानून व्यवस्था ठीक नहीं है. जिसके कारण इस तरह की घटना हो रही है. बीजेपी राजभवन के पास आज प्रदर्शन कर रही हैं. बता दें कि चाईबासा जिले के बुरूगुलिकेरा गांव में पत्थलगढ़ी समर्थकों ने विरोध करने वाले सात लोगों की कुछ दिन पहले ही हत्या कर दी थी. दो दिनों के बाद सभी शवों को पुलिस ने बरामद किया था.