PHOTOS: नए साल के जश्न में रात भर झूमते रहे लोग, कही पर बेली डांस तो कही पर ये रहा खास

1st Bihar Published by: Updated Wed, 01 Jan 2020 03:03:12 PM IST

PHOTOS: नए साल के जश्न में रात भर झूमते रहे लोग, कही पर बेली डांस तो कही पर ये रहा खास

- फ़ोटो

RANCHI:  नए साल के मौके  पर होटलों और क्लबों में देर रात तक पार्टी और मस्ती का दौर देर रात चलता रहा. कहीं पर बेली डांस तो कही पर अलग-अलग डांस का कार्यक्रम चल रहा था. मंगलवार की रात जैस ही 12 बजा तो लोग आतिशबाजी करने लगे और एक दूसरे को नई साल की बधाई देने लगे. रांची के अलावे जमशेदपुर, धनबाद और बोकारो के होटलों में लोगों की मस्ती का अलग-अलग अंदाज दिखा.