Ahoi Ashtami: अहोई अष्टमी: उपवास, आस्था और ममता से जुड़ा मातृत्व का पावन पर्व मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें
1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Sat, 03 Aug 2024 09:57:52 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: जमुई के सिकंदरा बाजार से पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के रामरतन चौधरी पिता सुनील चौधरी एवं सोनू कुमार उर्फ बैला पिता बीरू चौधरी के रूप हुई है। गिरफ्तार आरोपी रामरतन चौधरी पर सिकंदरा थाने में सात मामला सहित नवादा के अकबरपुर, वारसलीगंज, रजौली, टाउन थाना एवं कादिरगंज थाना में अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज हैं।
राम रतन चौधरी अपने सहयोगी सोनू कुमार उर्फ बैला के साथ मिलकर सिकंदरा बाजार के कई दुकानदारों से रंगदारी की मांग कर रहा था। राम रतन चौधरी ने सिकंदरा के एक दुकानदार से 1लाख 59 हजार का सामान लेकर कहा कि सामान दो नहीं तो 50 गोली मारेंगे। इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए एसडीपीओ जमुई सतीश सुमन ने बताया कि पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई थी कि, रामरतन चौधरी और उसका सहयोगी सोनू कुमार उर्फ बैला के द्वारा सिकंदरा थाना क्षेत्र के विभिन्न दुकानदारों से रंगदारी की मांग की जा रही थी, साथ ही साथ जान मारने एवं हत्या करने की धमकी दी जा रही थी।
जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन के दिशा निर्देश पर एक टीम का गठन किया। पुलिस को 2 अगस्त शुक्रवार को जानकारी मिली कि इन दोनों आरोपियों के द्वारा सिकंदरा मुख्य चौक से एक दुकानदार से रंगदारी के रूप में 50 गोली मारने की धमकी देकर 1 लाख 59 हजार का सामान मांगा जा रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपी को सिकंदरा बाजार से गिरफ्तार कर लिया।एसडीपीओ ने बताया कि राम रतन चौधरी पर हत्या, हत्या का प्रयास आर्म्स एक्ट क्रिमिनल फेस पासिंग, रंगदारी सहित कई मामले दर्ज है। वहीं सोनू कुमार उर्फ बैला पर सिकंदरा थाने में दो मामला दर्ज है।
एडीपीओ ने आगे बताया कि इन दोनों के द्वारा सिकंदरा के कई व्यवसाईयों से धमकी देकर रंगदारी की मांग की जा रही थी। पुलिस आसपास के अन्य जिलों से संपर्क कर दोनो आरोपी का आपराधिक इतिहास को खंगाल रही हैं, गिरफ्तार आरोपियों का मोबाइल जब्त कर पुलिस उसके मोबाइल को खंगाल रही है, तथा पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पल्सर बाइक भी जप्त किया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार रामरतन चौधरी के अपराधिक इतिहास को खंगालने में लगी हुई है.