Bihar Election Violence : दुलारचंद हत्याकांड में CID की सख़्ती बढ़ी, मेटल डिटेक्टर से खोजा गया गोली का खोखा, जानिए क्या है नया अपडेट Bihar Election 2025: पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी त्योति सिंह के होटल के कमरे में पुलिस ने क्यों की छापेमारी? देर रात तक मचा रहा हड़कंप Chess Championship: बिहार के इस जिले में शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन, बाजी मारने वाले को तगड़ा इनाम Bihar Election 2025: सूरजभान और अनंत की गढ़ में अब निर्दलीय कैंडिडेट ने दिखाई दबंगई, युवक का सिर फोड़ा; जानिए क्या थी वजह Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने मतदाताओं से क्यों मांगी माफी? जानिए.. पूरी बात Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने मतदाताओं से क्यों मांगी माफी? जानिए.. पूरी बात Bihar Election 2025: ‘इतनी अच्छी खबर है कि पूछिए मत’, बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग के बीच बोले उपेंद्र कुशवाहा Bihar Election 2025: ‘इतनी अच्छी खबर है कि पूछिए मत’, बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग के बीच बोले उपेंद्र कुशवाहा Motihari election : मोतिहारी के एक बूथ पर BJP पर्चा और वोटर लिस्ट वाला वीडियो वायरल, पुलिस ने एक को हिरासत में लिया; मैदान में हैं प्रमोद कुमार Bihar Election 2025: भैंस पर बैठ वोट डालने पहुंचा मतदाता, लोगों से किया वोटिंग के लिए अपील
1st Bihar Published by: Updated Sat, 06 Aug 2022 08:33:48 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: JDU के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कह दिया कि सात जन्मों में भी नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे। जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद आरसीपी सिंह ने यह बड़ा बयान दिया है।
अवैध संपत्ति अर्जित करने के आरोपों से नाराज RCP सिंह ने आज पार्टी नेतृत्व को जवाब देते हुए अपने इस्तीफे का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेताते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं वो दूसरों के घर में पत्थर नहीं फेंका करते। आप लोगों ने बढिया चुनौती दिया है, मुझे चुनौती स्वीकार है। जेडीयू एक डूबता हुआ जहाज है और उसका अंत निकट है। RCP सिंह ने कहा-नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं लेकिन सात जन्म में नहीं बन पायेंगे।
आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा। आरसीपी ने कहा कि कितने साल से जनता दरबार लगता आ रहा है स्थिति क्या है सबकों मालूम है। यह भी कहा कि उन्हें संगठन से कोई मतलब नहीं है। राज्यसभा का टिकट काटे जाने पर आरसीपी ने कहा कि उस वक्त भी इस संबंध में कोई चर्चा नहीं की गयी। हम उम्मीद लगाए हुए थे लेकिन टिकट काट दिया गया। सब चीज का इलाज है लेकिन ईर्ष्या का इलाज नहीं है। मैं शुरू से ही जेडीयू में था बाकि लोग तो दूसरी पार्टी को छोड़कर जेडीयू में आए हैं।
आरसीपी सिंह ने कहा-जालसाजों ने मेरे खिलाफ मीडिया में खबर चलवायी. मेरी बेटियों को घसीटा गया. ये लोग मेरे खिलाफ ईष्या, जलन, डाह से जल रहे थे. मेरे खिलाफ बयानबाजी करते लेकिन मेरी बेटियों का क्या कसूर है. आरसीपी सिंह ने कहा-जिस भी जमीन खरीद की बात की जा रही है वह मेरी बेटियों ने खरीदी है. मेरे पिता शिक्षक थे, उन्होंने अपनी सारी प्रॉपर्टी मेरी दोनों बेटियों के नाम लिख दिया था. मेरी दोनों बेटियां 2010 से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करती हैं।
मेरी बेटियां काम करती है और पैसा कमाती है तो उसमें उनका क्या कसूर है. जिस पार्टी और नीतीश कुमार के लिए मैंने पूरा जीवन लगा दिया उसने मेरी बेटियों पर इस तरह से कीचड़ उछाला. क्या यही राजनीति है. मेरी बेटी सरकारी सेवा में है और वह हर साल सरकार को ये बताती रही है कि उसके नाम कितनी संपत्ति है. कौन सी बात ढ़की छिपी थी. आरसीपी सिंह ने कहा कि गांवों में जमीन की अदला-बदली होती है. अगर आप अपनी जमीन दूसरे की जमीन से अदला-बदली करते हैं तो भी उसकी रजिस्ट्री करानी होती है. अगर मेरी बेटियों ने अपनी जमीन दूसरे को देकर दूसरे की जमीन अपने नाम रजिस्ट्री करायी तो इसमें कौन सा गुनाह किया।
आरसीपी सिंह ने कहा कि मेरी बेटियों और पत्नी ने गांव की सस्ती जमीन खरीदी तो मुझे जलील किया गया. लोगों को पता है कि जेडीयू के किन लोगों की प्रॉपर्टी पटना, दिल्ली और मुंबई में है. क्या जिस जमीन खरीद की बात कही गयी है , उसकी कीमत पटना-दिल्ली के एक फ्लैट से भी कम है. मलाई खाने वाले लोग मुझ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं. आरसीपी सिंह ने कहा कि दुनिया के एक आदमी को भी लाइये जो ये कहे कि मैंने किसी की चाय भी पी है. पैसा लेने की बात तो दूर रही. अगर किसी में औकात है तो किसी आदमी को सामने लाये।
आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने ये प्रचारित करवाया कि मैंने चुनावी एफिडेविट में बेटियों की संपत्ति का जिक्र नहीं किया. उन लोगों को जानकारी का अभाव है. चुनाव में उन लोगों की संपत्ति घोषित की जाती है जो आप पर आश्रित होते हैं. अगर मेरी बेटियां मुझ पर आश्रित नहीं हैं तो मैं उनकी संपत्ति की घोषणा कैसे करूंगा. आरसीपी सिंह बोले-केंद्रीय मंत्री पद से हटने के बाद मैं अपने गांव में रह रहा हूं. क्या पूरे देश में कोई आदमी मिलेगा जो केंद्रीय मंत्री पद से हटने के बाद गांव में रहता हो. मेरे गांव में रहने पर भी उनका कलेजा फट रहा है।
सात जन्म में प्रधानमंत्री नहीं बन पायेंगे नीतीश
आरसीपी सिंह बोले-इन लोगों ने झूठ का पुलिंदा खड़ा कर रखा है. नीतीश कुमार कहते हैं कि हम 16-18 घंटे काम करते हैं. सच ये है कि दिन में 11 बजे ऑफिस आयेंगे और 1 बजे खाना खाने जायेंगे. फिर 5 बजे ऑफिस आय़ेंगे और 6 बजे से भूंजा पार्टी चलने लगेगा. देश में कौन सीएम होगा जो शाम में तीन घंटे गप करता है. पूरा शासन व्यवस्था चौपट हो गया. कितने साल से जनता दरबार लगता है लेकिन क्या है आज की स्थिति. पत्रकारों ने सवाल पूछा कि नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने की बात हो रही है. आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार सात जन्म में प्रधानमंत्री नहीं बन पायेंगे.
ईर्ष्या, डाह और जलन
आरसीपी सिंह ने कहा कि मैं कुछ दिनों पहले पार्टी के एक कार्यकर्ता के घर गया था. वहां किसी ने नारा लगा दिया कि मुख्यमंत्री कैसा हो, आरसीपी बाबू जैसा हो. इसके बाद ही ईर्ष्या, डाह औऱ जलन में ऐसी नीच हरकत की गयी. आरसीपी सिंह बोले-नीतीश जी अपने कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री बनने के नारे लगवाते हैं. उनकी पार्टी में किसी बोर्ड का अध्यक्ष बन बैठा व्यक्ति विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का दावेदार बन कर घूम रहा था. वह जेडीयू का भाग्य विधाता बन गया है।
आरसीपी सिंह बोले- मैं केंद्र सरकार में मंत्री बन गया तो मुझ पर बीजेपी के करीबी होने का आऱोप लगा रहे हैं. जब जेडीयू के 8-10 सांसद हुआ करते थे उस वक्त अटल जी की सरकार में नीतीश जी को मलाईदार विभागों का मंत्री बनाया जा रहा था तो नीतीश जी बीजेपी के खास नहीं हुए. जब बिहार का मुख्यमंत्री बनने की बात आयी तो उस वक्त भी कम सीट होने के बाद भी नीतीश जी को मुख्यमंत्री बनाया गया था. तब भी बीजेपी ने ही उन्हें सीएम बनाया था. अभी भी जो नीतीश कुमार कम सीटें होने के बाद मुख्यमंत्री बने हैं तो बीजेपी के कारण. तो क्या नीतीश कुमार बीजेपी के खास नहीं है. मेरे उपर बीजेपी का खास होने का आरोप लगाया जा रहा है.
जेडीयू डूबता हुआ जहाज, इस्तीफे का एलान
आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ईष्या डाह और जलन के शिकार बन गये थे और उसका कोई इलाज नहीं है. उन्होंने इतनी भी औपचारिकता नहीं निभायी कि ये कह देते कि राज्यसभा में टिकट नहीं देंगे. मेरे उपर 2 टर्म पूरा होने का फार्मूले की बात कही गयी. नीतीश जी खुद बतायें कि वे कितने टर्म से एमएलसी हैं. उनकी पार्टी में गणेश परिक्रमा करने वाले कितने ऐसे नेता हैं जिन्हें दो टर्म से ज्यादा टिकट दिया गया.
आरसीपी सिंह ने कहा कि जेडीयू को मलाई खाने वालों की पार्टी बना दी गयी है. जिन लोगों ने पार्टी के लिए संघर्ष किया, लाठी-गोली खायी वे रोड पर घूम रहे हैं. मलाई वे लोग खा रहे हैं जिनका पार्टी के लिए कोई योगदान नहीं है. आरसीपी सिंह ने कहा-जेडीयू डूबता हुआ जहाज है. मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं. बेइज्जती बर्दाश्त करने की भी सीमा होती है. मुझे उम्मीद है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी ये बात समझ में आयेगी. क्या करेंगे वे झोला ढ़ोकर. मलाई तो गणेश परिक्रमा करने वाले लोग खायेंगे. जो पार्टी का विरोध किया, मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनकर घूमा, वह महिमामंडित हो रहा है. कौन लोग मंत्री बनकर क्या-क्या गुल खिला रहे हैं. वे पार्टी के संघर्ष में कहां थे.