SAHARSA: बाइक की डिक्की से उच्चकों ने उड़ाए 5 लाख रुपये, CCTV में कैद हुई तस्वीर Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस महिला अधिकारी को मिला दंड, इस जुर्म में मिली सजा, जानें... Bihar News: न्यायमित्र के 2,436 पदों पर नियोजन की प्रक्रिया अंतिम चरण में, जल्द जारी होगी अंतिम मेधा सूची Bihar News: न्यायमित्र के 2,436 पदों पर नियोजन की प्रक्रिया अंतिम चरण में, जल्द जारी होगी अंतिम मेधा सूची Patna Crime News: पटना का कुख्यात उदय सम्राट रांची से अरेस्ट, जिले के Top10 अपराधियों में है शुमार Patna Crime News: पटना का कुख्यात उदय सम्राट रांची से अरेस्ट, जिले के Top10 अपराधियों में है शुमार Bihar News: सड़क किनारे गड्ढे में पलटा तेज रफ्तार ट्रैक्टर, हादसे में ड्राइवर की मौत; एक घायल CBSE 10th, 12th Result on DigiLocker: जल्द जारी होंगे CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे, DigiLocker से ऐसे रिजल्ट करें डाउनलोड CBSE 10th, 12th Result on DigiLocker: जल्द जारी होंगे CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे, DigiLocker से ऐसे रिजल्ट करें डाउनलोड मैट्रिक और इंटर कम्पार्टमेंटल परीक्षा का दूसरा दिन, दो पाली में शांतिपूर्ण एग्जाम संपन्न, अब सोमवार को विशेष परीक्षा
1st Bihar Published by: DEEPAK Updated Sat, 06 Aug 2022 05:14:47 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA: जेडीयू ने अपनी ही पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पर पार्टी में रहते हुए अकुत संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने नोटिस जारी कर आरसीपी से जवाब मांगा है। रहुई के प्रखंड अध्यक्ष राकेश मुखिया की नजर पहले से ही आरसीपी पर थी। जब साक्ष्य मिला तब उन्होंने इस बात की शिकायत पार्टी के आलाकमान से की। क्योंकि पार्टी और पार्टी के मुखिया नीतीश कुमार की छवि धूमिल हो रही थी।
राकेश मुखिया ने बताया कि आरसीपी सिंह की वजह से पार्टी की छवि धूमिल हो रही थी और क्षेत्र में वोट का प्रतिशत भी कम हो रहा था। यही नहीं राकेश मुखिया कहते हैं कि पब्लिक के बीच इस बात की चर्चा जोर-शोर से थी कि आरसीपी सिंह घोटालेबाज हैं। रहुई के प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी की छवि बचाने के लिए हमने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखा और पूरी बातों की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अक्सर यह कहते आपने भी सुना होगा कि बिहार में हमारी सरकार है हम ना तो किसी को बचाते हैं और ना ही फंसाते हैं। जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली नीतीश सरकार अपनी इस नीति के तहत अपनी ही पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र में मंत्री रह चुके आरसीपी सिंह पर जांच बिठा दी है।
यह बात सबूत के साथ सामने आई भी है कि आरसीपी सिंह और उनके परिवार ने 2013 से अब तक अकूत संपत्ति अर्जित की है। कुछ पत्नी के नाम तो कुछ दोनों बेटियों के नाम से हैं। खास बात यह है कि संपत्ति का ब्योरा जेडीयू के ही नेताओं ने जुटाया है। जेडीयू ने जो दस्तावेज जुटाए उसके अनुसार 2013 से अब तक नालंदा जिले के सिर्फ दो प्रखंड अस्थावां और इस्लामपुर में करीब 40 बीघा जमीन आरसीपी सिंह ने खरीदी है।
इसके अलावा कई और जिलों में भी संपत्ति बनाई है। आरसीपी सिंह की पत्नी (गिरजा सिंह) और दोनों बेटियों यानी लिपि सिंह एवं लता सिंह के नाम पर ज्यादात्तर जमीन है। सबसे बड़ी बात है कि 2016 के चुनावी हलफनामे में आरसीपी सिंह ने इन संपत्तियों के बारे में कोई भी जिक्र नहीं किया है।
रहुई प्रखण्ड अध्यक्ष राकेश मुखिया ने कहा कि आरसीपी के काले कारनामों पर बहुत दिनों से नजर थी। जब इनके खिलाफ साक्ष्य मिला तब उन्होंने इस बात की शिकायत अलाकमान से की। राकेश मुखिया ने कहा कि इनके काले कारनामे के कारण पार्टी और पार्टी के मुखिया नीतीश कुमार की छवि धूमिल हो रही थी। इसलिए इसकी शिकायत आलाकमान से की।