ब्रेकिंग न्यूज़

Hera Pheri 3: परेश रावल ने छोड़ी फिल्म तो अक्षय ने भेजा 25 करोड़ लीगल नोटिस, अब निर्देशक प्रियदर्शन का आया बयान Bihar Police: पटना में ऱिश्वतखोर दारोगा 50 हजार रू घूस लेते गिरफ्तार, महिला की शिकायत पर निगरानी ने टांग लिया Bihar News: गरीब कन्याओं की शादी में सहारा बने अजय सिंह, तीन परिवारों को दी आर्थिक सहायता Gupteshwar Pandey on manish pandey : PMCH के Doctors को परमवीर चक्र दो! मनीष कश्यप को बताया पाकिस्तानी जनरल... पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय का जोरदार कटाक्ष! Bihar Police: थानेदार ने दुकानदार से लाखों रू का सामान लिया...पैसा मांगने पर केस में फंसा दिया, चंपारण DIG ने मनबढू इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड Bihar Crime News: पत्नी को चूहे मारने वाली दवा खिला मारना चाहता था शख्स, पिछले 4 साल से दूसरी महिला के साथ हैं नाजायज संबंध Bihar Crime News: फिरौती न देने पर किसान को उतारा मौत के घाट, नक्सली ने इतने लाख लगाई थी जान की कीमत बड़ा खुलासाः फर्जी चिट्ठी से करोड़ों के भुगतान की कोशिश ! समग्र शिक्षा के सहायक अभियंता ने DPO का फर्जी लेटर नंबर डाल पेमेंट के लिए लिखी चिट्ठी..हड़कंप Harsh Gujral bihar controversy: Harsh Gujral ने बिहारियों को बताया बक... कॉमेडी शो पर मचा बवाल – Patna Show रद्द करने की उठी मांग! government child scheme: बिहार में बच्चों के लिए राहत, हर महीने ₹4000 की स्कॉलरशिप योजना शुरू,जानिए किन बच्चों को मिलेगा फायदा

ऑक्सीजन-रेमडेसिविर की कालाबाजारी का खेल: भागलपुर में ईंट भट्ठे की मजदूर के खाते में 90 लाख रूपये आये, दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया

1st Bihar Published by: Updated Sun, 30 May 2021 07:45:26 AM IST

ऑक्सीजन-रेमडेसिविर की कालाबाजारी का खेल: भागलपुर में ईंट भट्ठे की मजदूर के खाते में 90 लाख रूपये आये, दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया

- फ़ोटो

BHAGALPUR : दिल्ली में ऑक्सीजन औऱ रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर जो पैसे उगाहे जा रहे थे वे बिहार के भागलपुर में ईंट भट्ठे पर काम करने वाली एक महिला के खाते में जमा हो रहे थे. दिल्ली में कोरोना के कई मरीजों से उगाहे गये 90 लाख रूपये को मजदूर महिला सरिता देवी के खाते में जमा किया गया. शनिवार को दिल्ली से आयी पुलिस की स्पेशल टीम ने सरिता देवी को गिरफ्तार कर रही है. सरिता देवी को न अपने बैंक खाते की खबर है औऱ ना उसमे जमा पैसे की.

मजदूर महिला गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को भागलपुर के कहलगांव के घोघा में छापा मारा औऱ मजदूर महिला सरिता देवी को गिरफ्तार कर लिया. सरिता देवी औऱ उसके परिजन ही नहीं बल्कि आस पास के लोग भी पुलिस छापेमारी से हैरान रह गये. सरिता औऱ उसके पति सौदागर मंडल ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर है. लेकिन दिल्ली से आय़ी पुलिस ने कहा कि सरिता देवी के नाम पर दिल्ली में बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन औऱ रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी हुई है.

खाते में जमा हुए 90 लाख रूपये

दिल्ली पुलिस की टीम ने बताया कि सरिता देवी का एक बैंक खाता एचडीएफसी बैंक में है. उसमें पिछले तीन महीने में लगभग 90 लाख रूपये जमा हुए हैं. सरिता देवी या उसके पति को इस खाते औऱ उसमें जमा हुए पैसे की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन दिल्ली पुलिस ने कहा कि ये सारा पैसा दिल्ली में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन औऱ रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करके वसूले गये हैं.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक उसके पास एक कोरोना मरीज ने शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में कहा गया था कि उसे 50 हजार रूपये में ऑक्सीजन सिलेंडर औऱ ढ़ाई लाख रूपये में रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचे गये थे. कालाबाजारियों ने एक बैंक खाते में पैसा जमा करने को कहा था. वह बैंक खाता सरिता देवी के नाम पर था. पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि उसमें कई औऱ लोगों से पैसा वसूल कर जमा कराये गये हैं.

एक ठेकेदार के मुंशी ने किया सारा खेल

सरिता देवी और उसके पति ने बताया कि ये सारा खेल एक ठेकेदार के मुंशी का है. भागलपुर के घोघा में एक आऱओबी बन रहा है. वहां ठेकेदार का मुंशी रोशन कुमार रहता है जो बेगूसराय का रहने वाला है. मुंशी रोशन ने ईंट भट्ठे पर काम करने वाली महिलाओं से कहा कि वह उनकी सरकारी नौकरी लगवायेगा लेकिन उसके लिए कागज दुरूस्त करना होगा. रोशन ने महिलाओँ से सारे कागजात लिये औऱ फिर उन्हीं कागजातों के सहारे 21 महिलाओं का बैंक खाता खुलवाया. इन खातों का पासबुक, एटीएम से लेकर दूसरे सारे कागजात रोशन ने अपने पास ही ऱखे. महिलाओं को उसकी भनक तक नहीं लगने दी गयी. अब मुंशी के उसी जाल में फंस कर ईंट भट्ठा में काम करने वाली मजदूर सरिता देवी गिरफ्तार हो गयी है.