Bihar News: सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में लाखों शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक, "हर हर महादेव" से गूंजा शहर Bihar Flood Alert: पटना में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर, कई इलाकों में फैला पानी; DM ने जारी किए सख्त निर्देश Bihar News: चर्चा में इस DCLR के कारनामें, लंबे समय तक दबाए रहे हजारों मामले; निलंबन के दिन लगा दी आदेशों की झड़ी Bihar News: गर्लफ्रेंड से मिलने गए मास्टर साहब, ग्रामीणों ने करवा दी शादी; बचे दहेज़ के लाखों रुपए Bihar News: हत्या मामले में फरार लल्लू मुखिया पर कुर्की-जब्ती की तैयारी, सरेंडर के अलावा अब कोई विकल्प नहीं Bihar Crime News: प्रेम विवाह करना युवक को पड़ा भारी, लड़की के भाई ने पिता को मारी गोली; आरोपी फरार Bihar Voter List: बिहार में लाखों लापता वोटर्स और हजारों अवैध प्रवासी, चुनाव आयोग के खुलासे के बाद मचा हड़कंप Bihar Rain Alert: बिहार में अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों के लिए चेतावनी जारी BIHAR: राम के बाद अब सीता की बारी: 8 अगस्त को सीता जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का शिलान्यास करेंगे अमित शाह बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, सॉल्वर-ऑपरेटर समेत तीन गिरफ्तार
1st Bihar Published by: Updated Sun, 30 May 2021 07:45:26 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : दिल्ली में ऑक्सीजन औऱ रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर जो पैसे उगाहे जा रहे थे वे बिहार के भागलपुर में ईंट भट्ठे पर काम करने वाली एक महिला के खाते में जमा हो रहे थे. दिल्ली में कोरोना के कई मरीजों से उगाहे गये 90 लाख रूपये को मजदूर महिला सरिता देवी के खाते में जमा किया गया. शनिवार को दिल्ली से आयी पुलिस की स्पेशल टीम ने सरिता देवी को गिरफ्तार कर रही है. सरिता देवी को न अपने बैंक खाते की खबर है औऱ ना उसमे जमा पैसे की.
मजदूर महिला गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को भागलपुर के कहलगांव के घोघा में छापा मारा औऱ मजदूर महिला सरिता देवी को गिरफ्तार कर लिया. सरिता देवी औऱ उसके परिजन ही नहीं बल्कि आस पास के लोग भी पुलिस छापेमारी से हैरान रह गये. सरिता औऱ उसके पति सौदागर मंडल ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर है. लेकिन दिल्ली से आय़ी पुलिस ने कहा कि सरिता देवी के नाम पर दिल्ली में बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन औऱ रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी हुई है.
खाते में जमा हुए 90 लाख रूपये
दिल्ली पुलिस की टीम ने बताया कि सरिता देवी का एक बैंक खाता एचडीएफसी बैंक में है. उसमें पिछले तीन महीने में लगभग 90 लाख रूपये जमा हुए हैं. सरिता देवी या उसके पति को इस खाते औऱ उसमें जमा हुए पैसे की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन दिल्ली पुलिस ने कहा कि ये सारा पैसा दिल्ली में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन औऱ रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करके वसूले गये हैं.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक उसके पास एक कोरोना मरीज ने शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में कहा गया था कि उसे 50 हजार रूपये में ऑक्सीजन सिलेंडर औऱ ढ़ाई लाख रूपये में रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचे गये थे. कालाबाजारियों ने एक बैंक खाते में पैसा जमा करने को कहा था. वह बैंक खाता सरिता देवी के नाम पर था. पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि उसमें कई औऱ लोगों से पैसा वसूल कर जमा कराये गये हैं.
एक ठेकेदार के मुंशी ने किया सारा खेल
सरिता देवी और उसके पति ने बताया कि ये सारा खेल एक ठेकेदार के मुंशी का है. भागलपुर के घोघा में एक आऱओबी बन रहा है. वहां ठेकेदार का मुंशी रोशन कुमार रहता है जो बेगूसराय का रहने वाला है. मुंशी रोशन ने ईंट भट्ठे पर काम करने वाली महिलाओं से कहा कि वह उनकी सरकारी नौकरी लगवायेगा लेकिन उसके लिए कागज दुरूस्त करना होगा. रोशन ने महिलाओँ से सारे कागजात लिये औऱ फिर उन्हीं कागजातों के सहारे 21 महिलाओं का बैंक खाता खुलवाया. इन खातों का पासबुक, एटीएम से लेकर दूसरे सारे कागजात रोशन ने अपने पास ही ऱखे. महिलाओं को उसकी भनक तक नहीं लगने दी गयी. अब मुंशी के उसी जाल में फंस कर ईंट भट्ठा में काम करने वाली मजदूर सरिता देवी गिरफ्तार हो गयी है.