ब्रेकिंग न्यूज़

पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने पूर्णिया एयरपोर्ट का लिया जायजा, कहा..केंद्र और राज्य सरकार ने किया वादा पूरा BIHAR NEWS : समस्तीपुर में बवाल: पति-पत्नी की मौत से आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर किया हमला, गाड़ी पलटी Voter Adhikar Yatra: पटना में रैली नहीं, पदयात्रा करेंगे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव – वोटर अधिकार यात्रा का बदला समापन प्लान ROAD ACCIDENT : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप ROAD ACCIDENT : कोचिंग पढ़ कर घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने रखी यह मांग Road Accident: रील बनाते वक्त हुआ सड़क हादसा, दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल IAS Officer : जानिए कौन है डिप्टी सीएम की बेटी के साथ शादी रचाने जा रहे IAS ऑफिसर,पहली बार में ही मिल गई थी सफलता BCCI Pension Scheme: क्रिकेटर को संन्यास के बाद BCCI कितनी देती है पेंशन? जानिए... पूरी डिटेल Bihar land mutation online : “बिहार में जमीन म्यूटेशन का नया सिस्टम लॉन्च, अधिग्रहण के साथ ही होगा दाखिल-खारिज” Bihar Crime News: दूध लाने जा रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, मां को फोन पर कहा- “मम्मी मुझे गोली लगी है”

रिटायर होने से पहले DGP एसके सिंघल ने की मीडिया से बात, कहा..पुलिस की नौकरी काफी रिस्की है

1st Bihar Published by: Updated Mon, 19 Dec 2022 08:03:45 PM IST

रिटायर होने से पहले DGP एसके सिंघल ने की मीडिया से बात, कहा..पुलिस की नौकरी काफी रिस्की है

- फ़ोटो

PATNA: बिहार के डीजीपी एसके सिंघल आज रिटायर हो गये हैं। बिहार के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आईपीएस अधिकारी राजविंदर सिंह भट्टी होंगे। सेवानिवृत होने से पहले डीजीपी एसके सिंघल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने दो वर्षों की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों में सबसे ज्यादा आईपीएस पर कार्रवाई की गयी है। वे दो साल से ज्यादा समय के लिए बिहार का डीजीपी रहे। एसके सिंघल ने कहा कि वे खुद को लकी मानते है कि सारे काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन के बिना संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि पुलिस को पीपल फ्रेंडली बनाने में हम सक्षम रहे हैं। 


जहरीली शराब से मौत के बाद बड़े अधिकारियों पर गाज नहीं गिरती? मीडिया के इस सवाल का जवाब देते हुए डीजीपी एसके सिंघल ने कहा कि इतनी बड़ी आबादी में यदि कोई चोरी छिपे दारू पीता है और यह बात उसके परिवार के लोग पुलिस को नहीं बताते हैं। ऐसे में इस तरह की घटना हो जाती है। उन्होंने कहा कि उपलब्धियों की लिस्ट दिये है फेल्यूर की जहां तक बात है उसे बताने की स्थिति में नहीं हूं। उन्होंने यह जरूर कहा कि पुलिस की नौकरी काफी रिस्की है। हमने जो अपना रोल प्ले किया उसमें पूरी तसल्ली है।


डीजीपी एसके सिंह ने अपने कार्यकाल में की गयी बहाली की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 4037 सब इंस्पेक्टर, 434 सार्जेट, 109 एएसआई, 1639 ड्राइवर, कांस्टेबल 20538 बहाल किये गये। कुल 26737 नियुक्तियां की गयी है। इन नियुक्तियों की वजह से पहले 92584 पुलिस बल थे जो बढ़कर 119321 हो गया है। दो साल में सबसे ज्यादा कार्रवाई आईपीएस पर हुई है। वही शराबबंदी के दौरान शराब मामले में कुल एफआईआर 107247, कुल शराब बरामदी 8821976 लीटर और कुल गिरफ्तारी 257362 हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि सारण शराबकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। 


उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग में 24.29 % महिला कर्मी है। बिहार पुलिस में एएसआई से लेकर डीएसपी तक कॉन्ट्रैक्ट पर कर रहे है। बिहार के उद्योगों को सुरक्षा देने के लिए विशेष बल का गठन किया गया है। पुलिस कर्मी और उनके परिवार के इलाज के लिए भी दिए जा रहे पैसे में बढ़ोतरी हुई है। हमारा एसटीएफ दूसरे राज्यों से अलग है। कानून व्यवस्था में पिछले दो वर्षो में कई दिक्कतें आई लेकिन हमारी पुलिस ने मेहनत से राज्य को दिक्कत आने नहीं दी। 2021 में घटनाओं के मामले में बिहार की स्थिति सुधरी है। पुलिस गश्ती बढ़ाया गया है। बेहतर काम करने वाले को सम्मानित किया गया है। 5 लाख से अधिक गिरफ्तारियां अब तक हुई है। 19 हजार से अधिक कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। बाहरी राज्यों के कई बड़े-बड़े शराब तस्करों की भी गिरफ्तारी हुई है। गड़बड़ी करने वाले पुलिस कर्मियों को बर्खास्त भी किया गया है।