पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने पूर्णिया एयरपोर्ट का लिया जायजा, कहा..केंद्र और राज्य सरकार ने किया वादा पूरा BIHAR NEWS : समस्तीपुर में बवाल: पति-पत्नी की मौत से आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर किया हमला, गाड़ी पलटी Voter Adhikar Yatra: पटना में रैली नहीं, पदयात्रा करेंगे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव – वोटर अधिकार यात्रा का बदला समापन प्लान ROAD ACCIDENT : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप ROAD ACCIDENT : कोचिंग पढ़ कर घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने रखी यह मांग Road Accident: रील बनाते वक्त हुआ सड़क हादसा, दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल IAS Officer : जानिए कौन है डिप्टी सीएम की बेटी के साथ शादी रचाने जा रहे IAS ऑफिसर,पहली बार में ही मिल गई थी सफलता BCCI Pension Scheme: क्रिकेटर को संन्यास के बाद BCCI कितनी देती है पेंशन? जानिए... पूरी डिटेल Bihar land mutation online : “बिहार में जमीन म्यूटेशन का नया सिस्टम लॉन्च, अधिग्रहण के साथ ही होगा दाखिल-खारिज” Bihar Crime News: दूध लाने जा रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, मां को फोन पर कहा- “मम्मी मुझे गोली लगी है”
1st Bihar Published by: Updated Mon, 02 Jan 2023 08:24:16 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजद विधायक सुधाकर सिंह के बहाने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अपने विधायक पर लगाम लगायें वर्ना ये आपके लिए भी ठीक नहीं होगा। उपेंद्र कुशवाहा के बाद अब हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने भी सुधाकर सिंह को लेकर बड़ी बात कही है।
उन्होंने कहा कि भले ही आज वे राजद में हैं लेकिन उनकी आत्मा आज भी बीजेपी में बसती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अभद्र टिप्पणी किये जाने पर जीतन राम मांझी ने कहा कि आरजेडी से यह जवाबदेही बनती है कि वे अविलंब सुधाकर सिंह पर कार्रवाई करें। यही गठबंधन धर्म का पालन होगा।
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने ट्विटर पर लिखा कि माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar जी पर अभद्र टिप्पणी करके सुधाकर सिंह ने साबित कर दिया है कि भले ही वह राजद में हों पर उनकी आत्मा आज भी अपने पुराने दल भाजपा के साथ ही है। ऐसे में @RJDforIndia की जवाबदेही बनती है कि अविलंब सुधाकर सिंह पर कारवाई करें,यही गठबंधन धर्म का पालन होगा।
मामला ये है कि सुधाकर सिंह ने एक बयान में नीतीश कुमार को शिखंडी करार दिया था। उनके इस बयान के बाद जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भी सोशल मीडिया पर आकर तेजस्वी को जंगलराज की याद दिलायी। नीतीश की मर्दानगी बतायी और अपने विधायक को काबू में रखने की खुली नसीहत दी। उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर क्या कुछ लिखा देखिए..
"तेजस्वी यादव जी, जरा गौर से देखिए-सुनिए अपने एक माननीय विधायक के बयान को और उन्हें बताईए कि राजनीति में भाषाई मर्यादा की बड़ी अहमियत होती है. वे उस शख्सियत को "शिखंडी" कह रहें हैं जिन्होंने बिहार को उस "खौफनाक मंजर" से मुक्ति दिलाने की "मर्दानगी" दिखाई थी, वह भी तब जब उसके खिलाफ कुछ भी बोलने के पहले लोग दाएं-बाएं झांक लेते थे.
"उपेंद्र कुशवाहा ने सीधे जंगलराज शब्द का प्रयोग नहीं किया लेकिन इन पंक्तियों को पढ़ने के बाद ये साफ है कि वे किस खौफनाक मंजर का जिक्र कर रहे हैं जिससे नीतीश कुमार ने मुक्ति दिलाने की मर्दानगी दिखायी थी. उपेंद्र कुशवाहा ये भी कह रहे हैं कि उस खौफनाक मंजर के बारे में कुछ बोलने से भी लोग डरते थे, नीतीश ने उससे मुक्ति दिला दी. उपेंद्र कुशवाहा यहीं नहीं रूके. सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा है।
"सुधाकर सिंह के ऐसे बयानों से प्रदेश की लाखों-करोड़ों जनता एवं वर्तमान जद (यू.) और तत्कालीन समता पार्टी के उन हजारों कार्यकर्ताओं की भावना को चोट पहुंचती है जिन्होंने उस दौर में नीतीश कुमार जी का साथ-सहयोग दिया, कुर्बानी दी. सुधाकर जी को बताईए, कम से कम बिहार को उस खौफनाक मंजर से बाहर निकालने जैसे मर्दानगी भरे कार्यों के लिए तो नीतीश कुमार जी को बिहार का इतिहास निश्चित ही याद करेगा."
JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ये कह रहे हैं कि लालू-राबड़ी दौर के खौफनाक मंजर से मुक्ति दिलाने के लिए नीतीश कुमार को याद किया जायेगा. जेडीयू नेता का बयान तब आय़ा है कि जब नीतीश कुमार लालू यादव के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं. अब तेजस्वी को अपने मां-बाप के दौर की याद दिलायी जा रही है।
तेजस्वी को चेतावनी
उपेंद्र कुशवाहा ने न सिर्फ जंगलराज की याद दिलायी है बल्कि तेजस्वी को चेतावनी भी दे डाली है. सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा है। "तेजस्वी जी, अब आप ही बताइए, अबतक जनता के आशीर्वाद से राज्य में सबसे अधिक बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने का रिकॉर्ड कायम करने वाले इतने बड़े नेता को कोई 'नाईट गॉर्ड' कहे, यह बिहार की समस्त जनता का अपमान नहीं तो और क्या है ? ऐसे बयानों पर जितनी जल्दी रोक लगे उतना श्रेयस्कर होगा. गठबंधन के लिए और शायद आपके लिए भी."
उपेंद्र कुशवाहा के बयान का आखिरी लाइन सीधे तेजस्वी को चेतावनी है. वे कह रहे हैं कि तेजस्वी अपने विधायक पर लगाम लगायें वर्ना ये तेजस्वी यादव के लिए भी ठीक नहीं होगा. गठबंधन पर तो इसका असर पड़ेगा ही.पांच महीने पहले बिहार में नीतीश तेजस्वी का नया गठजोड़ बना था. उसके बाद ये पहला मौका है जब जेडीयू के बड़े नेता ने सीधे तेजस्वी यादव को सीधी चेतावनी दी है. सार्वजनकि तौर पर न सिर्फ चेतावनी दी गयी है बल्कि जंगलराज की भी याद दिलायी गयी है. जाहिर है पांच महीने पुराने गठबंधन में ऑल इज वेल नहीं है. अब देखना होगा कि राजद इसका कैसे और क्या जवाब देता है.